2025-04-04 17:59:04
रेवाड़ी। हजरस की जिला कार्यकारिणी की बैठक डॉ. बी.आर. अंबेडकर पार्क एवं लाइब्रेरी में हुई ,जिसमें मुख्य रूप से रेवाड़ी ब्लॉक की गई का गठन किया गया ।बैठक की अध्यक्षता प्रदेश प्रचार सचिव आर.पी. सिंह दहिया ने की ।बैठक में सर्वसम्मति से रेवाड़ी ब्लॉक की इकाई का गठन किया गया ,जिसमें विक्रम सिंह साइंस मास्टर जीएमएस बालावास अहीर ब्लॉक प्रधान, राजेश कुमार मौलिक मुख्याध्यापक लिसाना सचिव , बीरेंद्र सिंह खालेटिया मौलिक मुख्याध्यापक आकेड़ा कोषाध्यक्ष, दिनेश कुमार जेबीटी जीपीएस कोनसीवास उपप्रधान, चंद्रशेखर खरकड़ा जेबीटी जीएमएस भटसाना को संगठन सचिव चुना गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई गई कि वे अपने कर्तव्य व जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करेंगे।सभी पदाधिकारियों को ने इसका पूर्ण आश्वासन दिया कि वो सबकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी - 2कोशिश करेंगे और विभाग व संगठन हित में काम करेंगे। इस अवसर प्रदेश प्रचार सचिव आर.पी.सिंह दहिया,प्रदेश सचिव रमेश अहरोदिया,जिला प्रधान सुमेर सिंह,बावल ब्लॉक प्रधान विक्रम सिंह बेरवाल, रणबीर शास्त्री ,राजकुमार माजरा, जिला संयोजक सज्जन बागड़ी, हरीश मोदीपुर,सत्यवीर गोठवाल, मान सिंह जी आदि सहयोगी साथी उपस्थित थे। इसके बाद नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी रेवाड़ी श्री सुभाषचंद सांभरिया जी का हजरस की ओर से फूल बुक्के व फूल मालाओं से स्वागत किया गया । इस अवसर पर उन्होंने सभी से स्कूलों में नामांकन बढ़ाने का विशेष अनुरोध किया ,जिस पर सभी ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।