2025-04-07 21:42:21
अलीगढ / नगर पंचायत जलाली से पूर्व नगर अध्यक्ष, जाहिद जाफरी हर महीने की तरह इस महीने की साथ तारीख को मासिक बैठक अलीगढ़ समाजवादी पार्टी कार्यालय में शामिल हुए, बैठक में PDA, पर चर्चा हुई, बूथ कमेटी बोट बढ़ाने जैसे मुद्दों पर अहम चर्चा हुई, जाफरी ने बताया चुनाव के समय हर नेता अपने अपने सुझाव देते है चुनाव के बाद नज़र नहीं आते पार्टी , का सच्चा सिपाही वहीं होता है जो अपनी पार्टी की अच्छाइयां घर घर जाकर बताए, पार्टी ने जो अनेकों कार्य किए उन्हें बताए, युवाओं को लैपटॉप दिए वो किसानों को अनेकों फायदे दीए बताए,, कार्यालय में मौजूद रहे,, वरिष्ठ सपा नेता, ज़िला अध्यक्ष, लक्ष्मी धनगर, पप्पू प्रधान, ज़िला अध्यक्ष, बाबा साहब आंबेडकर वाहिनी, अजीत आनंद प्रताप उर्फ राजा भैया, मुबारक चौधरी, अनेकों वरिष्ठ नेता मौजूद रहे