2025-04-06 20:45:46
अलीगढ / जलाली मुनेश कुमार : जलाली में राम नवमी के अवसर पर हर साल की तरहा मेले का आयोजन प्रसारित किया गयाकमेटी के अध्यक्ष रहे हरी ओम बाबू कुशवाह अध्यक्ष रहे मेले के उदघाटन करता रहे जलाली चेयरमैन फ़तह सिंह कुशवहा अध्यक्ष फतेह सिंह ने बताया कि नगर में हर प्रकार से अमन और चयन तथा भाईचारा कायम रखने में सभी लोग मदद करें महिलाओं का मतलब है सभी लोगों का जवाब आत्म चिंतन आपसी सद्भाव भाईचारा बना रहे रहे सभी सम्मानित सदस्य मौजूद रहे जलाली मुनेश कुमार : पूर्व चेयरमैन महिपाल सिंह, मदनलाल नेताजी, विनोद जानी, हर प्रसाद कुशवाहा, राहुल भारती, शाहिद कुरैशी मेंबर, राजपाल कुशवाहा, प्रवीण सिद्धार्थ, हेमंत डॉक्टर, सोमवीर कुशवाहा, भागीरथ कुशवाहा, राहुल कुशवाहा मेंबर आदि लोग मौजूद रहे