नगर में ताजियों के साथ निकाला गया मोहर्रम का जुलूस

नगर में मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। नगर के कई मोहल्लों से ताजिये बनकर आये और सुभाष चौक पर आकर एकत्रित हुए, यहां से सभी ताजिये काले सैययद से होते हुए ईदगाह कर्बला की ओर रवाना हुए।
News

2025-07-07 14:29:41

राजपाल सिह आर्य अनुपम संदेश / अलीगढ / अतरौली। नगर में मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। नगर के कई मोहल्लों से ताजिये बनकर आये और सुभाष चौक पर आकर एकत्रित हुए, यहां से सभी ताजिये काले सैययद से होते हुए ईदगाह कर्बला की ओर रवाना हुए। इसमें मुस्लिम समाज के लोग भारी संख्या में शामिल हुए। काफी लंबे लंबे ताजिया निकाले गये। जिनको बिजली के तारों से बचाते हुए निकाला गया। कई ताजियों के साथ लाठी बनैती आदि का कमाल दिखाते हुए चल रहे थे। इस दौरान पुलिस प्रशासन की चौकस व्यवस्था रही। कोतवाली प्रभारी सत्यवीर सिंह समेत प्रशासन के सभी अधिकारी अपनी नजरें बनाये हुए थे। नगर पालिका परिषद की ओर से ताजियां वाले मार्गो पर सफाई की विशेष व्यवस्था की गयी। सफाई निरीक्षक ऋषिपाल सिंह ने बताया कि सुभाष चौक से लेकर छर्रा अडडे तक विशेष सफाई करायी गयी। इस अवसर पर नगर के दरगाह काले सैययद पर लंगर सफीद का वितरण किया गया। इस अवसर पर दरगाह कमैटी सदर मौहम्मद ताहिर, नायव सदर सलीम कुरैशी, बसीम कुरैशी, हामिद हसन आदि मौजूद रहे। फोटो

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@pratiknews.com
Copyright© Pratik News
Powered by DiGital Companion