2025-07-07 14:27:11
राहुल शर्मा अलीगढ / थाना रोरावर के जलालपुर क्षेत्र की घटना लोधा:थाना रोरावर के जलालपुर चौकी क्षेत्र की एक युवती के पास के ही युवक से महीनों पूर्व प्रेम संबंध बन गये थे युवती करीब दो माह की गर्भवती हो गयी युवती के पिता ने प्रेमी के साथ ही करीब दस दिन पूर्व निकाह कर दिया था घटना शनिवार की है युवती के सर में दर्द था इसी दर्द के बहाने युवक ने गर्भपात के लिए सर दर्द की दवा बताकर गर्भपात की दवा खिला दी जब युवती की तबियत बिगड़ने लगी तब युवक वहां से फरार हो गया युवती के पिता व ससुरालीजन युवती को अस्पतालों के चक्कर लगाकर अब देहलीगेट क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां युवती की हालत नाजुक बताई गई है युवती के पिता ने युवक के खिलाफ जलालपुर चौकी में शिकायत की है। चौकी इंचार्ज बटेश्वर सिंह ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है पति अस्पताल में आ गया है।