मिस इंडिया रह चुकीं, अभिनेत्री व मॉडल सायली भगत को BIG FM वीमेन अचीवर अवॉर्ड से सम्मानित किया

मिस इंडिया रह चुकीं, प्रसिद्ध अभिनेत्री और मॉडल सायली भगत एक बार फिर राष्ट्रीय सुर्खियों में रहीं
News

2025-04-04 18:11:47

रेवाड़ी। मिस इंडिया रह चुकीं, प्रसिद्ध अभिनेत्री और मॉडल सायली भगत एक बार फिर राष्ट्रीय सुर्खियों में रहीं, जब उन्हें नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में BIG FM द्वारा वीमेन अचीवर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान देश भर से प्राप्त नामांकनों में से चुनी गई विशिष्ट महिलाओं को उनके सामाजिक योगदान हेतु दिया जाता है। निर्णायक मंडल द्वारा चयनित सायली भगत को महिला सशक्तिकरण, गरीबी उन्मूलन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बालिका संरक्षण, तथा महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के खिलाफ कार्य जैसे क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया। वे रोटरी क्लब दिल्ली, टाइम्स ग्रुप, शहीद परिवार कल्याण फाउंडेशन, एवं ग्रामीण उत्थान - भारत निर्माण जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं के माध्यम से लगातार समाजसेवा में सक्रिय हैं। सायली भगत, दिल्ली निवासी एवं गाँव कैलाशपुर से संबंधित श्री नवनीत प्रताप सिंह की पत्नी हैं। हाल ही में उन्होंने गाँव कैलाशपुर में आयोजित मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र सर्वदेव मंदिर के उद्घाटन अवसर पर कलश यात्रा का नेतृत्व किया, जिसमें 200 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। इस विशेष आयोजन में उन्होंने रामायण मुद्रित विशेष साड़ियों का वितरण महिलाओं में किया, जिसमें उनका सहयोग श्रीमती कमलेश राव, चेयरपर्सन - स्काईलार्क ग्रुप, एवं प्रसिद्ध मॉडल व फैशन डिजाइनर किन्नी प्रताप सिंह ने किया । सम्मान स्वरूप स्मृति चिह्न उन्हें श्री चिराग पासवान, माननीय केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री, भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया। समारोह में देशभर से आईं सैकड़ों प्रतिष्ठित महिलाओं की उपस्थिति में उन्हें जोरदार तालियों के बीच यह सम्मान दिया गया। हम सायली भगत को इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ देते हैं और आशा करते हैं कि वे आगे भी इसी तरह जरूरतमंदों के लिए अपने सेवा कार्यों को जारी रखेंगी।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@pratiknews.com
Copyright© Pratik News
Powered by DiGital Companion