हथीन पालिका प्रशासन ने रात्रि में चलाया सफाई अभियान

- चेयरपर्सन रेनू लता ने जारी किए थे सफाई व्यवस्था व स्ट्रीट लाइट ठीक कराने के आदेश
News

2025-03-27 22:21:24

हथीन /माथुर न: हथीन नगरपालिका प्रशासन द्वारा बुधवार की रात के समय शहर के बाजार में सफाई अभियान चलाया। पालिका के सफाई कर्मचारी ने बाजार की नालियों की सफाई करने के साथ साथ जगह जगह लगे कूड़ा-करकट के ढेरों की सफाई करते रात 10 बजे दिखाई दिए। नगरपालिका के सफाई दरोगा भारत ने बताया कि हमारे सफाई कर्मचारी शहर को साफ़ व स्वच्छ रखने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं लेकिन शहर में कुछ दुकानदारों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उडा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अनेक दुकानदार अपनी दुकान बंद करने से पूर्व कूड़ा-करकट डस्टबिन में डालने की बजाय दुकान के बाहर की फैंक देते हैं। जबकि दुकानदारों को चाहिए कि वे सफाई व्यवस्था में पालिका के सफाई कर्मचारियों का सहयोग करें। कूडा केवल कूड़ेदान में ही डालें व सुबह जब पालिका की डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली गाड़ी आए अथवा ट्रेक्टर आए तो कूड़ेदान का कूड़ा उसमें डालें। उन्होंने बताया कि बाजार में सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा डालने वालों के खिलाफ पालिका प्रशासन द्वारा नियमानुसार कार्रवाई कराई जाएगी। आपको बता दें कि हथीन नगरपालिका की नवनिर्वाचित चेयरपर्सन रेनू लता ने मंगलवार को पंचकुला में शपथ लेने के पश्चात बुधवार को शहर के सभी 14 वार्डों में बिना किसी भेदभाव के साफ सफाई कराने और खराब स्ट्रीट लाइट ठीक कराने के आदेश जारी किए हैं। जिनके आदेशों की पालना सफाईकर्मी बखूबी से कर रहे हैं। दुकानदारों व सभी वार्ड वासियों का भी दायित्व बनता है कि हथीन शहर को साफ़ व सुंदर बनाए रखने में पालिका सफाई कर्मचारियों का सहयोग करें।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@pratiknews.com
Copyright© Pratik News
Powered by DiGital Companion