दलित एवं पिछड़ों के मसीहा थे डॉ भीमराव अंबेडकर बंटी पांचाल

वायरल सच (अनिल जिंदल ) : रोहतक- पानीपत रोड गोहाना स्थित डॉक्टर अंबेडकर चौक पर बाबा साहब
News

2025-04-14 20:52:34

गोहाना, वायरल सच (अनिल जिंदल ) : रोहतक- पानीपत रोड गोहाना स्थित डॉक्टर अंबेडकर चौक पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती हरियाणा अंबेडकर संघर्ष समिति और आजाद हिंद देशभक्त मोर्चा के सांझे तत्वाधान में मनाई गई | जिसमें मुख्य अतिथि जींद से विश्वकर्मा पांचाल धर्मशाला पांडू पिंडारा के अध्यक्ष बंटी पांचाल ने कहा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर दलित एवं पिछड़ो के सच्चे मसीहा थे उन्होंने दलित व पिछड़े वर्गों के हको को दिलाने के लिए संघर्ष किया आज उनके आदर्शों पर चलते हुए वंचित करोड़ परिवार उन्नति की ओर अग्रसर हो रहे हैं जयंती समारोह की अध्यक्षता मोर्चे के निदेशक डॉक्टर सुरेश सेतिया ने की उन्होंने कहा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर दूरदर्शी एवं सकारात्मक सोच के व्यक्ति के जिन्होंने दुनिया भर के संविधानों का अध्ययन कर भारत का संविधान बनाया जिसमें सभी नागरिकों और धर्मो के हित सुरक्षित हैं यही कारण है कि आज भी बाबा साहब लोगों के दिलों में जिंदा है समारोह का मार्गदर्शन मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह डांगी ने किया | इस अवसर पर समिति के प्रदेश महासचिव रोहतास अहलावत, जिला पार्षद रवि इंदौरा, डॉ प्रवीण सरोहा, मदनलाल अत्री, सतबीर पौडिया, भाग सिंह फौजी, श्री भगवान कलसन, जगत सिंह मलिक, महावीर सभरवाल,रमेश सैनी, उधम सिंह कश्यप तथा रघुवीर विरोधिया आदि मुख्य रूप से मौजूद थे |

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@pratiknews.com
Copyright© Pratik News
Powered by DiGital Companion