2025-03-31 17:22:55
बल्लभगढ़ : बल्लभगढ़ समाज युवा संगठन की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन रोटरी ब्लड बैंक के सौजन्य से किया गया। जिसमें कि नवयुवकों और नवयुवतियों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया इस रक्तदान शिविर में रोटरी ब्लड बैंक सैक्टर 9 के प्रबंधक दीपक प्रसाद ने सभी का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता मनोज अग्रवाल अजय राठौर गिरीश भारद्वाज भाजपा नेता ईश्वरदयाल गोयल,विधायक बल्लबगढ़ के भाई टीपर चन्द शर्मा,भारत भूषण शर्मा, पूर्व पार्षद राव रामकुमार उनके बेटे वर्तमान में पार्षद पवन यादव भतीजे पार्षद दीपक यादव, पार्षद महेश गोयल,समाजसेवी आर डी गुप्ता, विपिन गोयल, डॉ विजेन्द्र पाल सिंगला, मनु यादव, शशांक जैन, गोपाल गोयल,प्रदीप गुप्ता बलजीत सिंह, रविन्द्र फौजदार,जितेंद्र बंसल, विकास फागना, संजीव वर्मा ,चेतन मित्तल ,दीपांशु स्याल, आनंद रावत, स्वराज अधाना, संजीव शर्मा, कैलाश चंद गर्ग, कन्हैया गर्ग,नवीन कुमार, जितेन्द्र सिंगला , ललित गोयल,हेमराज शर्मा आदि मौजूद बल्लभगढ़ समाज युवा संगठन के सैकड़ों लोगों ने अपना योगदान व रक्तदान दिया। इस अवसर पर बाला जी इलेक्ट्रॉनिक के श्री राजेश अग्रवाल जी की और से विशाल भंडारे की सेवा बल्लबगढ़ समाज रसोई में अपने बेटे के पायलट बनने की खुशी में दी। शिविर में कुल 170 यूनिट रक्त इकठ्ठा हुआ। इस कार्यक्रम के लिए बल्लभगढ़ समाज के पीयूष गोयल ने सभी का बहुत बहुत आभार जताया और सभी साथियों और आगंतुकों का अपना कीमती समय निकालकर आने और महादान रक्तदान करने के लिए धन्यवाद किया।