2025-04-09 23:33:00
महोबा । हर घर जल योजना के लिए पाइप लाईन बिछाने के लिए कस्बे की सभी मुख्य सड़कें, छोटी गलियों को खोदा गया है लेकिन लाईन डलने के बाद अब कार्यदायी संस्था द्वारा केवल औपचारिकता निभाते हुए मात्र लीपापोती की जा रही है और कार्यदायी संस्था के कारिंदों से मानक के अनुरूप रिपेयरिंग किए जाने की मांग पर चरखारी कस्बावासियों के साथ दुर्व्यवहार तक किया जा रहा है । कार्यदायी संस्था की बेलगामी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक ओर जहा आम पब्लिक परेशान हैं वहीं एसडीएम ने भी गुणवत्तापर्वूक न होने की शिकायत पर हाथ खड़े कर दिए है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की हर घर जल योजना भले ही बुन्देखण्ड के लिए वरदान साबित होने वाली योजना हो लेकिन कार्यदायी संस्था कारिंदों के कारनामों से जनाक्रोश भी देखा जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि ग्रामीण एवं कस्बा क्षेत्र में हर गांव हर मुहल्ला हर गली में पाइल लाइन बिछाने के लिए सड़कों गलियों को पूरी क्षतिग्रस्त कर दिया है। योजना में रोड कटिंग के बाद रिपेरिंग का जिम्मा भी निर्माणदायीं संस्था की है ओर इस जिम्मेदारी को निभाने में पूरी तरह से भष्टाचार का रवैया अपनाया जा रहा हैं। सीसी रोड की कटिंग करने के बाद डस्ट और मामूली मात्रा में सीमेंट मिलाकर रोड कटिंग को केवल पाटा जा रहा है जिसमें गुणवत्ता न होने पर एक ही बरसात में सड़कें पुनः क्षतिग्रस्त होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इण्टरलॉक सड़कों को खोदने के लिए ठेकेदार द्वारा ट्रैक्टर व कल्टीवेटर का प्रयोग करते हुए पूर्व में लगी इण्टरलॉक को उखाड़ा है जिससे आधे से अधिक इण्टरलॉक टूटने गयी हैं और रिपेरिंग के दौरान टूटे फूटे टुकड़ों को लगाते हुए मनमाना रवैया अपनाया जा रहा है। सड़क बनाने के लिए इण्टरलॉक ईंट का प्रयोग होता है जो कि विशेष तकनीकी के साथ आपस में लॉक होते हैं लेकिन टूटे फूटे ईंट का प्रयोग किए जाने से आपस में लॉक न होकर खुला रखे जाने से चन्द दिनों में ही गलियां निष्प्रयोज्य हो जाएंगी। इस बावत एक स्थानीय पत्रकार द्वारा एसडीएम चरखारी डॉ़ प्रदीप कुमार से वार्ता करते हुए मानक के अनुरूप कार्य कराए जाने की मांग की तो उन्होंने भी अपने हाथ खड़े कर लिए और बताया कि कार्यदायी संस्था द्वारा कोई रिपोर्टिंग उनको नहीं की जाती है और यह कार्य सीधे जिला स्तर से चल रहा है। विधान परषिद सदस्य जितेन्द्र सिंह सेंगर के समक्ष शिकायत रखे जाने पर उन्होंने बताया कि लोगों की समस्याओं को उच्चाधिकारियों को समक्ष रखा है और शीघ्र ही अधिकारी कार्यवाही करेंगे।