2025-04-16 19:09:37
रेवाड़ी । जिले के गांव माजरा (भालखी) में डाॅ भीमराव अम्बेडकर दलित चेतना मण्डल के सौजन्य से भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी एडवोकेट राज कुमार जलवा ने शिरकत की। दलित चेतना मण्डल के प्रधान सुनील कुमार की अध्यक्षता में विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवा स्तम्ब प्रधान भगत सिंह सांभरिया, डॉ सत्तपाल चौपड़ा, डॉ रवीद्र बढालिया तथा रविन्द्र कुमार सरपंच माजरा उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम सामाजिक न्याय, समानता और बाबा साहब अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। मुख्य अतिथि ने गांव माजरा के वीर सपूत शहीद सिद्धार्थ यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अपने सम्बोधन में आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर न केवल भारतीय संविधान के शिल्पकार थे, बल्कि उन्होंने सामाजिक समानता और अधिकारों की जो नींव रखी, वह आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने युवाओं से बाबा साहब के विचारों को अपनाने और सामाजिक न्याय के लिए सदैव सक्रिय रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं एवं विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, भाषण, एवं बाबा साहब के जीवन से सम्बन्धित कविता पाठ किया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा। इस अवसर पर प्रधान जगदीश माजरा, एम्स संघर्ष समिति सचिव ओमप्रकाश सैन, सुबेदार देशराज सरपंच मनेठी, लाला राम सरपंच पालड़ा, दयाराम जांगिड़, मास्टर बुद्धि प्रकाश, सुनील कुमार,जयचंद , नवीन, अमित कुमार, रिंकू, अनवर, जगपाल, दीपक, अशोक कुमार व अरुण कुमार सहित अनेकों ग्रामीण महिलाएं, छात्र-छात्राएँ एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अन्त में आयोजकों की ओर से आए हुए सभी अतिथियों एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह् भेंट कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन राजेन्द्र सिंह ने किया। प्रसाद वितरण के साथ समापन करते हुए प्रधान सुनील कुमार ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया और बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया।