2025-04-16 19:13:48
जाटोली 16 अप्रैल । हत्या की रंजिश को लेकर गोली मारकर हत्या किया जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह वारदात हेली मंडी और लोहारी के बीच हेली मंडी सीमा क्षेत्र में झोपड़ी वाला होटल पर बीती रात की बताई गई । बाइक सवार बदमाशों के द्वारा यहां होटल पर पहुंच कर फायरिंग की गई और मौके से फरार हो गए । फायरिंग में दो लोगों को गोलियां लगी । जिसमें से एक को अस्पताल ले जाया जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान दीपेंद्र उर्फ मोनू जाटोली निवासी के रूप में की गई है । इस घटना के विषय में मृतक के भाई के द्वारा नामदज आरोपियों के खिलाफ रपट दर्ज करवाई गई है। दूसरी तरफ आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर खंडेवला मोड पर जाम लगा दिया गया। जिसके कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे समझ कर जाम को खुलवाया। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक बुधवार को पुलिस चौकी हेली मंडी, की पुलिस टीम को एक सूचना झौपड़ी होटल जाटौली में गोली चलने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँची जहां पर उपस्थित लोगों ने बतलाया कि मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए 03 लड़के दीपेन्द्र उर्फ मोनू निवासी जाटौली को गोली मारने व महेन्द्र निवासी उत्तर-प्रदेश को चोटें मारने के बाद मोटरसाईकिल पर सवार होकर फरार हो गए । घायलों को उनके परिजनों द्वारा सरकारी अस्पताल, पटौदी में ले जाने के बारे में बतलाया। इंचार्ज पुलिस चौकी हेली मंडी ने वारदात के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया व घटनास्थल को सुरक्षित रखने के लिए घटनास्थल पर पुलिसकर्मी को तैनात करने उपरान्त पुलिस टीम सहित आगामी कार्यवाही के लिए सरकारी अस्पताल पटौदी में पहुंचा । जहां पर गोली लगने से दीपेन्द्र उर्फ मोनू (उम्र 37 वर्ष) की मृत्यु जाने तथा घायल महेन्द्र (उम्र 50 वर्ष) को रैफर किए जाने बतलाया। मृतक दीपेन्द्र उर्फ मोनू के शव के पास उसका भाई रोहित मिला । जिसने अपने परिजनों से बातचीत करके मृतक के शव को मॉर्चरी, गुरुग्राम भिजवाया । पुलिस टीम द्वारा पुलिस की सीन-ऑफ-क्राईम, डॉग स्कॉवार्ड व फिंगर प्रिन्ट की पुलिस टीमों को घटनास्थल पर बुलवाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया। इसी दौरान घटनास्थल पर मृतक दीपेन्द्र उर्फ मोनू के भाई रोहित ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि इसका बड़ा भाई दीपेन्द्र कुलाना रोड़ पर झौपड़ी ढाबा के नाम से ढाबा चलाता है, यह भी ढाबा पर अपने भाई के कार्य में हाथ बटाता है और ढाबा पर ही रहता है। बीती को समय रात करीब 11.55 बजे यह ढाबा पर ही था और इसका बड़ा भाई दीपेन्द्र अन्दर तखत पर बैठा था। उसी समय एक मोटरसाईकिल पर 03 व्यक्ति सवार होकर आए, जिन्होंने मुँह पर कपड़ा बाधा हुआ था। उन तीनों लड़को ने इससे कोल्डड्रिंक मांगी तो यह फ्रीज से कोल्ड्रीक निकालने लगा। तभी उनमें से एक लड़का अपनी बाईक पर चला गया और 02 व्यक्तियो ने मेरे भाई दीपेन्द्र निवासी जाटौली को गोली मारी और बाईक पर सवार होकर चले गए। गोली मारकर जाते वक्त उन लड़को ने महेन्द्र निवासी उत्तर-प्रदेश को भी सिर में चोटें मारी। इसने अपने भाई व महेन्द्र को संभाला एयर दोनों को ईलाज के पटौदी ले गया। पटौदी सरकारी हॉस्पिटल में इसके भाई को मृत घोषित कर दिया व महेन्द्र को उपचार के लिए गुरुग्राम रैफर कर दिया। आपसी रंजिश रखते हुए इसके भाई की हत्या की गई है। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना पटौदी, गुरुग्राम में सम्बंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। उपरोक्त अभियोग के प्रारम्भिक अनुसंधान के दौरान ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता व मृतक के गाँव जाटौली के ही रहने वाले इंद्रजीत नामक व्यक्ति की वर्ष-2020 में हत्या को गई थी। (जिस अभियोग में उपरोक्त अभियोग में मृतक का भाई/अभियोग में शिकायतकर्ता (रोहित) आरोपी था। )उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता ने रितिक, अमित, जयभगवान, रोहित व विकास पर उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है। इन आरोपियों में से 02 आरोपी रितिक व अमित वर्ष-2020 में अंकित इन्द्रजीत हत्याकांड में मृतक इन्द्रजीत के भतीजे है। उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम आपसी रंजिश को रखते दिया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के ठिकानों पर रेड की जा रही है, जिन्हें जल्द ही काबू करके अभियोग नियमानुसार गिरफ्तार किया जाएगा।