2025-04-09 23:28:53
मौदहा हमीरपुर।विवाहिता ने अपने ससुरालवालों पर मारपीट करने और दहेज के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज कराई है जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिसोलर थाना क्षेत्र के ग्राम भटुरी निवासी अनुराधा पुत्री ब्रजभूषण ने थाने में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका विवाह सन् 2019 में सदर कोतवाली के अंकित पुत्र रामसजीवन सविता के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुआ था लेकिन तभी से उसका पति अंकित,जेठ रानू,देवर दीपक सहित अन्य ल़ोग कम दहेज़ की बात कहकर ताना मारते थे और मोटरसाइकिल के साथ दस हजार रुपये की मांग कर रहे थे इसी बीच वह एक बच्चे की मां भी बन गई जिसके बाद ससुराल वालों का उत्पीड़न और बढ़ गया और वह बीते काफी समय से मायके में रह रही है।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने महिला उत्पीड़न और दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।