जिला के प्रशासनिक सचिव ने बिठवाना पीएम श्री स्कूल और जिला नागरिक अस्पताल का किया निरीक्षण

आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाहन ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं पर जोर दिया
News

2025-04-03 20:14:34

रेवाड़ी । जिला के प्रशासनिक सचिव एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाइन ने स्वास्थ्य सेवाओं तथा शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा की तथा इन दोनों विभागों से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि वे अपनी रिपोर्ट चंडीगढ़ में उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को देंगे, जिससे कि जल्दी से जल्दी जिला में आम नागरिकों को बेहतर जनसेवाएं मिल सकें। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाइन ने आज सर्वप्रथम बिठवाना स्थित पीएमश्री राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय का दौरा किया। यहां उन्होंने विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी पढ़ाए जा रहे तकनीकी विषयों के बारे में जानकारी ली। जिला शिक्षा अधिकारी कपिल पूनिया ने बताया कि इस विद्यालय में आईटी वोकेशनल, फाइन आर्ट्स, पेंशेंट केयर असिस्टेंट आदि अतिरिक्त विषय नौंवी से 12 वीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ाए जा रहे हैं। इसके अलावा समय-समय पर रोजगार विभाग के कैंप यहां आयोजित किए जाते हैं, जिनमें प्रोफेशनल विशेषज्ञ आकर बच्चों को सीए, आईटी इंजीनियर, इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट, फैशन, एक्सपोर्ट, बिजनेस आदि के बारे में जानकारी देते हैं। आयुक्त मोहम्मद शाइन ने स्वयं कैमिस्ट्री विषय की क्लास अटेंड की और स्मार्ट बोर्ड पर किए जा रहे अध्ययन कार्य का अवलोकन किया। प्राचार्य डा. दुष्यंत कुमार ने स्कूल में बनाए गए बास्केटबॉल ग्राउंड, लाइब्रेरी, पीसी लैब, आईटी लैब, आर्ट गैलरी आदि को दिखाया। आयुक्त मोहम्मद शाइन ने विद्यार्थियों से बातचीत की और उनसे भविष्य के सपनों के बारे में पूछा। वरिष्ठï आईएएस अधिकारी ने बच्चों को प्रेरित किया कि किस प्रकार से वे लगन और मेहनत के बल पर अपने लक्ष्य को छू सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने शिष्यों को पूरी मेहनत से तराशने का काम करें, ये ही हमारे देश को प्रगति के पथ पर लेकर जाएंगे। इसके उपरांत जिला के प्रशासनिक सचिव ने सर शादी लाल नागरिक अस्पताल का निरीक्षण किया। सिविल सर्जन डा. नरेंद्र दहिया व पीएमओ डा. सुरेंद्र यादव ने उनको अस्पताल की बिल्डिंग में होने वाले सुधार कार्य, नए अस्पताल के निर्माण, दवाईयों के स्टॉक, विशेषज्ञ चिकित्सक, फुट ओवर ब्रिज में लिफ्ट लगवाने, आईसीयू वार्ड की स्थापना, फायर की एनओसी, जमीन की निशानदेही करवाए जाने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यवाहक डीसी अनुपमा अंजलि भी इस मौके पर उपस्थित रहीं। आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाइन ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण करते हुए यहां बैठे मरीजों से बातचीत की और उन्हें मिल रही चिकित्सा सेवाओं के बारे में पूछा। उन्होंने सिविल सर्जन से जानकारी ली कि अस्पताल में रोजाना कितने मरीज ईलाज के लिए आ रहे हैं। डा. नरेंद्र दहिया ने बताया कि इस अस्पताल में 1600 से अधिक ओपीडी प्रतिदिन की जाती है। अस्पताल के अलावा जिला में 23 पीएचसी व सीएचसी तथा 99 सब हेल्थ सेंटर चलाए जा रहे हैं। उनमें भी 1500 से अधिक ओपीडी हो रही है। इस समय 65 डॉक्टर अस्पताल में सेवारत हैं। पीएमओ डा. सुरेंद्र यादव ने बताया कि मेडिकल वेस्ट का निस्तारण करने के लिए 200 बेड के इस अस्पताल में एक एसटीपी व एक ईटीपी का निर्माण करवाया जाना है। जनस्वास्थ्य विभाग के आयुक्त ने अस्पताल परिसर का दौरा करने के बाद कहा कि बिल्डिंग को और अधिक बेहतर बनाए जाने की आवश्यकता है। अस्पताल के नए ब्लॉक की जर्जर हालत के बारे में वह बीएंडआर के उच्चाधिकारियों से बात करेंगे। साथ ही जो भी जरूरी सुधार किए जाने हैं, उनके बारे में एक रिपोर्ट वह मुख्यमंत्री कार्यालय तथा स्वास्थ्य विभाग के एसीएस को सौंपेंगे। जिससे कि प्रभावी ढंग से यहां नवनिर्माण के कार्य जल्दी पूरे किए जा सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में जितना भी पुराना सामान है, उसको कमेटी बनाकर बेच दिया जाए। इस अवसर पर डा. अशोक कुमार, डा. इंद्रजीत यादव सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@pratiknews.com
Copyright© Pratik News
Powered by DiGital Companion