स्वदेशी जागरण मंच 6 से 13 अप्रैल तक जिंदल पार्क में लगाएगा योग शिविर,

स्वरोजगार व स्वावलंबन के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ स्वदेशी जागरण मंच
News

2025-04-03 20:07:56

हिसार स्वरोजगार व स्वावलंबन के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ स्वदेशी जागरण मंच स्वास्थ्य की अलख जगाने की दिशा में भी कदम बढ़ा रहा है। स्वदेशी जागरण मंच 6 से 13 अप्रैल तक क्लॉथ मार्केट के पास स्थित जिंदल पार्क में विशाल योग शिविर का आयोजन करेगा। पतंजलि योग समिति के सहयोग से आयोजित किए जाने वाले इस शिविर में प्रात: व सायं 5.30 बजे से सायं 7 बजे तक हर रोज साधक योग क्रियाएं सीख पाएंगे। योग शिक्षक डॉ. मुकेश कुमार साधकों को योग क्रियाओं का अभ्यास भी करवाएंगे। स्वदेशी जागरण मंच के प्रांतीय प्रचार प्रमुख अनिल गोयल ने बताया कि इस शिविर में संजीव शर्मा संयोजक, मोना जैन व विनय असीजा सह-संयोजक, दिनेश चुघ कार्यक्रम प्रमुख व सुमन ऐरन सह-कार्यक्रम प्रमुख रहेंगे। इनके साथ ही पुनीत खुराना व सोनिया श्योदान भी सह-कार्यक्रम प्रमुख, नरेंद्र वशिष्ट योग प्रकल्प प्रमुख, देवेंद्र अग्रवाल व जगबीर सिंह कार्यक्रम व्यवस्था प्रमुख का दायित्व निभाएंगे। दिनेश चुघ व सुमन ऐरन ने बताया कि आठ दिवसीय निशुल्क विशाल योग शिविर में हिसारवासियों को आसन, प्राणायाम व ध्यान का महत्व समझाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वात, पित्त, कफ, मोटापा, मधुमेह, थायराइड, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, हाई कोलेस्ट्रॉल, आर्थराइटिस, लीवर, त्वचा, कोलाइटिस, डिप्रेशन, साइनस, एलर्जी, दुर्बलता, किडनी व कैंसर रोगों से बचाव हेतु योगाभ्यास करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस शिविर में हर आयु वर्ग के लोग हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि ढीले वस्त्र पहनकर और खाली पेट योगाभ्यास करने से अधिक लाभ मिलेगा। प्रांतीय प्रचार प्रमुख अनिल गोयल ने बताया कि योग शिविर के अंतिम दिन 13 अप्रैल को स्वदेशी जागरण मंच व आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वावधान में जिंदल पार्क में ही स्वदेशी चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। यह स्वदेशी चिकित्सा शिविर प्रात: 7 बजे से प्रात: 10 बजे तक जारी रहेगा। बॉक्स : 13 अप्रैल को निशुल्क स्वदेशी चिकित्सा शिविर हिसार : आठ दिवसीय विशाल निशुल्क योग शिविर के अंतिम दिन 13 अप्रैल को क्लॉथ मार्केट के पास स्थित जिंदल पार्क में ही निशुल्क स्वदेशी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। स्वदेशी चिकित्सा शिविर के संयोजक नरेश राजली व राज वर्मा ने बताया कि इस शिविर में स्वदेशी जागरण मंच व आरोग्य भारती की विशेष भूमिका रहेगी। उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को प्रात: 7 बजे से प्रात: 10 बजे तक समस्त रोगों का समाधान भारतीय स्वदेशी चिकित्सा पद्धति से किया जाएगा। यहां पर आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, एक्युप्रेशर, नाड़ी परीक्षण, योग, ध्यान व प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञों की सेवाएं निशुल्क रहेंगी।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@pratiknews.com
Copyright© Pratik News
Powered by DiGital Companion