2025-04-14 19:36:14
अलीगढ /आज नगर पंचायत जलाली के मोहल्ला गढ़ी में समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष जाहिद जाफरी ने ( P D A)पंचायत करी, जाफरी ने बताया बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर जी ने संविधान में हर जाति धर्म को रहने का और अपने अपने धर्म के अनुसार कार्य करना और खान पान की आजादी दी है हर जाति को उसकी तादात के हिसाब से आरछड़ भी दिया है, पर आज कल सब को आरछड़ पूरा नहीं मिलता आने वाले 2027, में राष्ट्रीय अध्यक्ष मा, श्री अखिलेश यादव जी, सरकार बना रहे हैं,,CM बनते ही जाती जन गढ़ना कराएंगे हर जाति को आरछड़ उनकी तादात के हिसाब से दिया जाएगा, किसानों का कर्ज़ माफ होगा और सिंचाई के लिए बिजली फ्री दी जाएगी नौजवानों को नौकरी और महिलाओं को पेंशन दी जाएगी, इस मौके पर मौजूद रहे, इंतज़ार, इस्माइल जफीर अहमद, गुड्डू आदी लोग मौजूद रह डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जलाली अध्यक्ष फतेह सिंह कुशवाहा ने सभी बाबा साहब की मूर्ति पर माला अर्पण की जिसमें मौजूद रहे अजीत आनंद प्रताप उर्फ राजा भैया , विनोद जाने, मदनलाल नेताजी, जाहिद आफरी, प्रवीण सिद्धार्थ, राहुल भारती, हरेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष महिपाल सिंह, बबलू चौधरी, पूर्व दिनेश मेंबर, मानसिंह मौजूद रहे: जलाली कस्बा में बाबा साहब अंबेडकर जी के जन्मदिन पर बाल्मिक यसमाज के सभी लोगों ने बाबासाहेब अंबेडकर जी को माला पहनकर सभी लोगों ने सम्मान दिया जिसमें मौजूद रहे विशाल चौहान, हरीश वाल्मिक, सनी बाल्मिक, नरेंद्र प्रधान जी वाल्मिक, सुनील वाल्मिक, चीकू बाल्मिक, चौहान जी बाल्मिक अन्य लोग मौजूद रहे कस्बा में बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जलाली कस्बा में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें मौजूद रहे मुनेश कुमार गौतम, राजू भाई गौतम, बंटी गौतम, राहुल भाई, दिनेश मानव पूर्व सभासद, डब्बू भाई, धर्मपाल सिंह, सोनपाल सिंह, दिनेश वाल्मीकि, लीलाधर, आसिफ कुरेशी, उस्मान कुरैशी, जाहिद जाफरी, अजीत आनंद प्रताप उर्फ राजा भैया, विमल भाई, राजपाल सिंह, पुनीत भाई, सभी लोग मौजूद रहे