2025-04-14 19:34:14
अलीगढ / भारत के संविधान के शिल्पकार बोद्धिसत्व , विद्या के धनी प्रखर विचारक एवं महान अर्थशास्त्री परम पूज्य बाबा साहेब डॉ भीमराव रामजी राव अंबेडकर जी की जयंती रामनगर में बड़े धूमधाम से मनाई गई।श्री रनवीर सिंह पूर्व जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी (अनुसूचित मोर्चा) अलीगढ़ एवं अध्यक्ष डॉ बी आर अम्बेडकर समाज सुधार समिति रामनगर ने डॉ अम्बेडकर पार्क में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया बाबा साहेब की प्रतिमा पर रनवीर सिंह जी के अतिरिक्त समिति के सदस्य रमेश चंद्र उर्फ पंडित जी, अनिल कुमार, रमेश चंद्र, रामजी लाल ,कुमर पाल, पन्ना लाल, सत्यपाल, साहब सिंह, भगवान दास, सुभाष बाबू, राजेश कुमार, रॉकी आलोक,एवं अन्य गणमान्य महापुरुषों ने भी बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । श्री रनवीर सिंह ने नगर निगम एवं पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों का बाबा साहेब की जयंती पर सहयोग देने पर सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।