2025-04-14 19:38:14
अलीगढ़ लहरा / दादों क्षेत्र के गांव में भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई डीजे एवं बैंड बाजा के साथ बड़े ही धूमधाम उत्साह के साथ मनाई गई जगह-जगह पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही इस मौके पर गांव लहरा सलेमपुर में राकेश कुमार अंबेश ने फीता काट कर सांकरा चौकी प्रभारी सतीश चंद्र ने फीता काटा और बाबा साहब की झड़ी देकर रैली को रवाना किया गांव बाजितपुर दरी नबीपुर आलमपुर सांकरा निनामई ओजीपुर रामपुर अजवाइन ढेर आज गांव में बड़ी ही धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई लोगों ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला और केक काटकर जन्मदिन मनाया इस मौके पर किसान कामगार मोर्चा अध्यक्ष पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य सुनील क्रांति ने बताया हम सब के प्रेरणा स्रोत थे बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और हमें उनके बताए गए नियमों पर चलना चाहिए इस मौके पर कुलदीप कटारिया फैजान सैफी डीके मोबाइल सेंटर आदि लोग मौजूद रहे