मेला हमारी भारतीय संस्कृति की मुख्य पहचान है श्री प्रहलाद सिंह पटेल

प्रभारी मंत्री श्री प्रहलाद पटेल जी ने भोपाल एवं उत्सव मेला भिण्ड में आयोजित अयोध्या जी की तर्ज पर श्री राम मंदिर का उद्घाटन फीता काटकर किया
News

2025-04-09 23:41:16

भिण्ड। नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित पूर्व विधायक स्वर्गीय हरिकिशन दास जी भुता व्यापार मेला श्री अयोध्या जी की तर्ज पर श्री राम मंदिर का, पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रहलाद जी पटेल ने फीता काटकर मंदिर परिषद में पहुंचकर श्री राम लाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए पूजा अर्चना की और उन्होंने श्री राम लाल से सामाजिक समरसता शांति या सद्भावना एवं सनातन धर्म को मजबूती प्रदान करने के लिए आशीर्वाद मांगा। मेला परिषद में ग्वालियर से आए हुए जयपुर के कारीगरों द्वारा मंदिर का निर्माण किया गया। स्वर्गीय श्री हरिकिशन दास जाधव जी, व्यापारिक मेला एवं भिंड महोत्सव मैं पहली बार श्री राम मंदिर जी की भव्य झांकी का आयोजन किया गया है जिसे देखने के लिए मेला में आने वाले सभी सैलानियों श्री राम मंदिर के दर्शन के लिए परिवार सहित पहुंच रहे हैं आज तक इस प्रकार का मंदिर का निर्माण मेले में कभी नहीं किया गया और यह झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।मध्य प्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने राम मंदिर का उद्घाटन करने से कार्यक्रम स्थल पर कन्या पूजन के साथ शुभारंभ किया इस अवसर पर उन्होंने कहा की मेला हमारी भारतीय संस्कृति की विशेष पहचान है ऐसे आयोजनों हमें सामाजिक समरसता की प्रेरणा मिलती है मध्य प्रदेश सरकार ने भी जहां-जहां प्रदेश में मेला स्थापित होते हैं वहां व्यापारियों को भी विशेष बिक्री पर छूट दी है उन्होंने नगर पालिका परिषद और क्षेत्रीय विधायक को धन्यवाद व्यापक करते हुए कहा की इसी तरह के आयोजन होते रहे व्यापारियों एवं आने वाले समस्त लोगों की पूर्ण सुरक्षा विशेष ध्यान दिया जाए मेले में संस्कृत कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव नगर पालिका के सीएमओ यशवंत वर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष केशव सिंह भदौरिया जिला पंचायत अध्यक्ष कामना भदौरिया जनपद अध्यक्ष सरोज बघेल अशोक सिंह यादव, नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा बाल्मिक के प्रतिनिधि के रूप में सुनील बाल्मिक नगर पालिका उपाध्यक्ष भानु भदौरिया भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री उपेंद्र सिंह भदौरिया भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह भदौरिया टीपू, किसान मोर्चा के जिला मंत्री महेंद्र सिंह कुशवाहा, वीरेंद्र कौशल पार्षद मनोज जैन पार्षद राहुल हेमू जैन पार्षद रामावतार सिंह भदौरिया पार्षद दशरथ सिंह भदौरिया पार्षद तथा आदि लोग काफी संख्या में मौजूद थे।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@pratiknews.com
Copyright© Pratik News
Powered by DiGital Companion