2025-04-09 23:32:05
कुलपहाड़। गुरूवार को विद्युत उपभोक्ताओं को सारा दिन बिना लाइट के रहना पड़ेगा। तहसील कुलपहाड़ नगर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के सभी फीडर की विद्युत सप्लाई 8 घंटे तक बन्द रहेगी। ऐसी भीषण गर्मी में लोगों को बिना लाइट से ही रहना पड़ेगा उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार एवं अवर अभियंता जयवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज गुरूवार के दिन 33/11 के.वी. उपकेन्द्र कुलपहाड़ में महत्वपूर्ण कार्य स्वीचयार्ड में ब्रेकर स्थापित किया जाएगा। जिस कारण 132 के.वी. उपकेन्द्र महोबा से निर्गत 33/11 उपकेन्द्र जैतपुर, अजनर, धवर्रा एवं 132 के.वी. उपकेन्द्र निसवारा पनवाड़ी से निर्गत 33 के.वी. लाइन कुलपहाड़ की विधुत आपूर्ति दिनांक 10/4/2025 दिन गुरूवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सप्लाई बाधित रहेगी। इसलिए सभी विद्युत उपभोक्ता धैर्य बनाकर अपनी वैकल्पिक व्यवस्था कर सकते हैं।