2025-04-09 23:46:38
वाराणसी :- पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व मे “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत इलेक्ट्रनिक भौतिक सर्विलांस तथा मुखबिर की सूचना पर थाना सारनाथ पुलिस व ए0टी0एस0 ईकाई वाराणसी की संयुक्त कार्यवाही में 1 नफ़र अभियुक्त छदम भारतीय नाम मांग फ्रु मोंग पुत्र अबु मोंग निवासी एस-ए 14/98 जे-10 सारनाथ चौक बरायेपुर सारनाथ वाराणसी,मूल बंग्लादेशी नाम होल्मोंग सिघ मार्मा पुत्र माउंग चोंग मार्मा मूल पता मकान नं0- 373 नायकक तारारूमा जनपद बंदरवन बाग्लादेश को 8 अप्रैल 2025 को समय करीब 16.00 बजे गोल्डेन डियर हैण्टी कार्फ्ट दुकान के सामने म्यूजियम सारनाथ वाराणसी से गिरफ्तार किया गया | अभियुक्त की जामा तलाशी से 1 अदद भारतीय पासपोर्ट,1अदद मोबाइल फोन,1अदद भारतीय आधार कार्ड,1 अदद भारतीय पैन कार्ड,1अदद बांग्लादेशी आईडी कार्ड व अन्य भारतीय दास्तावेज की छायाप्रति बरामद हुआ | उक्त गिरफ़्तारी के आधार पर थाना सारनाथ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 166/ 2025 धारा 319 (2),318 (4), 338, 336(3),340(2) बी0एन0एस0 व 14 (A) विदेशी अधिनियम व 12(1)(A) पासपोर्ट अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी | अभियुक्त की गिरफ़्तारी करने में विवेक कुमार त्रिपाठी थानाध्यक्ष थाना सारनाथ, उ0नि0 रितेश कुमार सिंह एटीएस,हे0का0 राजेश कुमार यादव एटीएस,हे0का0 नितेन्द्र कृष्ण यादव एटीएस,हे0का0 सदानन्द यादव एटीएस,हे0का0 पंकज कुमार एटीएस सहित वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस टीम शामिल रहीं ||