2025-04-02 23:04:01
अलीगढ़/ चण्डौस। पीएम श्री कंपोजिट स्कूल रामपुर शाहपुर में मेरा गांव मेरा विद्यालय कार्यक्रम के तहत शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी एवं स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में बच्चों के नवीन प्रवेश, उनकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को लेकर विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष राम प्रकाश शर्मा, महामंत्री चतुर्भुज चौहान, पीएम श्री विद्यालय पिसावा के प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकेंद्र सिंह अत्री, पूर्व एआरपी निरंजन लाल, देवेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह एवं पुष्पा चौहान उपस्थित रहे। इस दौरान मंचासीन अतिथियों को माल्यार्पण एवं शाल पहनाकर सम्मानित किया गया विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण करते हुए अतिथियों ने बच्चों को कड़ी मेहनत और अनुशासन का महत्व बताया। इस मौके पर रामप्रकाश शर्मा, सुभाष चंद, तैय्यब आलम, मनीषा सक्सेना, गुलबहार, तरन्नुम जहा, रिहाना परवीन, तबस्सुम समेत अन्य शिक्षक एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।