भारतीय किसान यूनियन टिकैत की सिकंदराराऊ में महा पंचायत की तैयारी जोरो पर

जिला सचिव सोनवीर सिंह यादव जिला सचिव नरेश यादव आज अन्य लोग उपस्थित थे
News

2025-02-09 14:17:07

अलीगढ:भारतीय किसान यूनियन टिकैट की सिकंद्राराऊ में महापंचायत 12 फरवरी को होने जा रही है इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है और अधिक से अधिक भीड़ करने के लिए तहसील सिकंदरा राव के सभी गांव में प्रचार प्रसार जोर-सोर से चल रहा है सभी नेता एवं कार्यकर्ता गांव गांव जाकर विशेष मेहनत कर लोगों को भारतीय किसान यूनियन की नीति एवं क्रिया कलाप हर किसान को बता रहे हैं और मूल मंत्र दे रहे हैं किसान को जमीन बचानी है तो भारतीय किसान यूनियन संगठन से जुड़ना अनिवार्य होगा नहीं तो सरकार किसको बर्बाद करके घर बैठाने का काम कर रही हैं अभी जो बजट आया उसमें किसानों को कर्ज के अलावा कोई भी अन्य सुविधा नहीं मिली ना तो एमएसपी की गारंटी मिली ना ही किसान की कर्ज माफी की कोई जिक्र नहीं चली है सरकार सिर्फ मंच से अखबारों में प्रचार देकर टेलीविजन पर प्रचार देकर जनता को गुमराह करती हैं कि किस की आय को दोगुना किया जाएगा ना तो आए को दोगुना किया जाता है ना ही किसान के कर्ज को माफ किया जाता है जबकि किसान को सभी टैक्सों में छूट होनी चाहिए सरकार किसानों के ही ट्रैक्टर आज पर बड़ा टैक्स लगाती है बीजों पर टैक्स लगाती है समय पर खाद पानी खाद नहीं देती है बिजली महंगी होती जा रही है विद्युत व्यवस्था सही नहीं है फिर भी महीने का बिल ताबड़तोड़ आता है किसान परेशान है लेकिन सरकार उसको और परेशान करना चाह रही है किस को किस की फसल का एसपी गारंटी दैनिक को तैयार नहीं है जबकि किसान दिल्ली के बॉर्डर पर अपना धरना देकर बैठे हैं उनसे बात करने के लिए भी तैयार नहीं है ऐसी तानाशाह सरकार देश के लिए अच्छी नहीं है अन्नदाता को अन्नदाता न समझ कर सरकार के अनुमान दे किस को आतंकवादी न जाने क्या-क्या शब्द कहते हैं अगर सरकार की नीति और नियत दोनों ही सही होती तो किसान के हित में भारत सरकार कुछ ना कुछ नया कदम उठाती इन सभी बातों को लेकर किसान नेता गांव गांव जाकर नीति और हर किसान के घर-घर तक पहुंचा रहे हैं सरकार किसान विरोधी है किसान विरोधी कार्य कर रही है किसानों को बैठने का कार्य करेगी और इसके अलावा सरकार पर कुछ है नहीं पूंजी पत्तियों को धन माफ करेगी किसानों से छीन कर जमीन जायद को पूंजी पत्तियों को देगी इसीलिए किसानों को जागृत होना चाहिए यह सभी बातें पत्र का सुभाष यादव मंडल मीडिया प्रभारी भारतीय किसान यूनियन ने गांव गांव जाकर हर किसान और किसान और जनसंपर्क में कहीं जनसंपर्क में भारतीय किसान यूनियन केजिला अध्यक्ष पाठक मंडल उपाध्यक्ष राजकुमार यादव जिला उपाध्यक्ष निहाल सिंह नायक जिला संयोजक दादा रामबीर सिंह जिला प्रचार मंत्री राकेश यादव जिला महासचिव साजिद अली जिला उपाध्यक्ष अनार सिंह यादव जिला सचिव ठाकुर विजेंद्र सिंह जिला सचिव सोनवीर सिंह यादव जिला सचिव नरेश यादव आज अन्य लोग उपस्थित थे

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@pratiknews.com
Copyright© Pratik News
Powered by DiGital Companion