2025-02-03 17:47:13
जे ब्लॉक पार्ट-2, JG-I, गुजरांवाला अपार्टमेंट, जागृति में पदयात्रा के माध्यम से जनसंपर्क करके स्थानीय क्षेत्रवासियों से आगामी विधानसभा चुनावों में समर्थन हेतु आग्रह किया। इस दौरान स्थानीय प्रियजनों से मिले प्रेम, स्नेह व आशीर्वाद से अविभूत हूँ। क्षेत्र की राष्ट्रवादी जनता अब आम आदमी पार्टी के असली चेहरे को पहचान चुकी है। भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और सनातन विरोध में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों एक-दूसरे के साझेदार हैं। मुझे विश्वास है कि इस विधानसभा चुनाव में जनता-जनार्दन ऐसी पार्टियों की जमानत जब्त करवाते हुए भाजपा को विजयी बनाएगी।