हजारीबाग रामनवमी 2025 के मद्देनजर उपायुक्त ने विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की, दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

पुलिस अधीक्षक ने संदिग्धों पर 107 के तहत कार्रवाई करने का दिया निर्देश
News

2025-04-03 21:59:39

शांतिपूर्ण रूप से रामनवमी मनाने को लेकर उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षा बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने जिले के सभी सीओ,थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारियों से अपने अंचल व थाना क्षेत्रों में रामनवमी को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने एनएच से होकर गुजरने वाले जुलूस मार्गो में पड़े मैटेरियल को हटाने के लिए सभी संबंधित सीओ को निर्देशित किया कि एनएच के पदाधिकारियों से समन्वय बनाते हुए अविलंब मैटेरियल को हटाई जाए। बैठक में उपायुक्त ने सभी सीओ व थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि सभी प्रकार के धार्मिक यात्राएं, कार्यक्रमों, जुलुस, झांकी आदि में विशेष रूप से निगरानी किया जाय। रामनवमी जुलूस संपन्न होने तक सभी एरिया में सभी सीओ व थाना प्रभारी समन्वय बनाते हुए क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और विधि व्यवस्था का जायजा लेंगे। कहीं पर भी किसी प्रकार की छोटी से छोटी इशू हो तो तुरंत अपने सीनियर पदाधिकारी को सूचित करेंगे। बैठक में उपायुक्त ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों से कहा कि रामनवमी त्योहार को सफल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना एक महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है। रामनवमी त्योहार को लेकर सभी लाइन डिपार्टमेंट यथा पेयजल विभाग,बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, फायर सेफ्टी,नगर निगम को चुस्त व अलर्ट रहने का निर्देश दिया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जुलूस मार्गों में लोहे की बैरिकेटिंग की व्यवस्था रहेगी। उपायुक्त ने जुलूस के दौरान वीडियोग्राफी, सीसीटीवी की निगरानी, क्या करें क्या न करें का बैनर लगाने आदि की बात कही। उन्होंने कहा जुलूस के दौरान डीजे पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा, साथ ही जुलूस के दौरान बजने वाले गानों का पूर्ण प्रमाणीकरण प्रशासन द्वारा कराया जाना आवश्यक है। पुलीस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार ने उपस्थित सभी थाना प्रभारी से अपने अपने क्षेत्र के संदिग्धों पर 107 और 126 के तहत कारवाई के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व में की गई कारवाई को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियों चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा जुलूस मार्गों के सभी घरों के छतों में पड़े भवन निर्माण सामग्री यथा ईट,पत्थर आदि को हटाने तथा ड्रोन से निगरानी रखने का भी निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय के अलावे पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद, नगर आयुक्त,अपर समाहर्ता श्री संतोष कुमार सिंह, सदर एसडीओ श्री वैद्यनाथ कामती, बरही एसडीओ श्री जोहन टुडू व जिला स्तरीय पदाधिकारी व थाना प्रभारी मौजुद रहे।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@pratiknews.com
Copyright© Pratik News
Powered by DiGital Companion