बी एस ए कॉलेज का स्थापना दिवस और दीक्षांत समारोह संपन्न

जनपद के बी एस ए कॉलेज का 68वां स्थापना दिवस व दीक्षांत समारोह हर्ष वह उल्लास के वातावरण में मनाया गया
News

2023-12-22 17:23:35

मथुरा जनपद के बी एस ए कॉलेज का 68वां स्थापना दिवस व दीक्षांत समारोह हर्ष वह उल्लास के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यलय के अवकाश प्राप्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया साथ ही एक दीक्षांत समारोह भी आयोजित किया गया जिसमें अकादमिक व खेल में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे कुल 28 छात्रों को मेडल व प्रमाण पत्र दिए गए। इससे पूर्व स्थापना दिवस कार्यक्रम का सुभारम्भ मुख्य अतिथि शशांक चौधरी विशिष्ठ अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल कुवँर नरेंद्र सिंह ओ पी उपाध्याय शोभाराम शर्मा अग्रवाल शिक्षा मंडल के महेश बंशल देवेंद्र गर्ग व प्राचार्य डॉ ललित मोहन शर्मा ने संस्थापक बाबू शिवनाथ जी व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।अपने सम्बोधन में नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने कहा कि आज बी एस ए कॉलेज प्रगति के जिस पथ पर अग्रसर है उसे देखकर अति प्रसन्नता होती है स्वप्नदृष्टा बाबू शिवनाथ जी के पुण्य प्रयासों को प्राचार्य डॉ ललित मोहन शर्मा जी व पूरा महाविद्यलय परिवार जिस रूप में आगे बढ़ा रहा है वह अद्वितीय है।

प्राचार्य डॉ लालित मोहन शर्मा ने बाबू शिवनाथ जी के पुण्यप्रयासो को प्रणाम करते हुए मेडल प्राप्त करने वाले छात्रों को व पूरे महाविद्यलय परिवार को शुभकामनायें दी और कहा कि आने वाले कुछ वर्षों में जब महाविद्यलय अपना हीरक जयंती वर्ष मनाए तब हम प्रदेश में ही नही वरन देश मे महाविद्यलय की ख्याति पहुँचा सके इसके लिये आज से ही कड़े परिश्रम करने होंगे। गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्रों में आकांक्षा सिंह , प्रीति कौशिक, शैली बघेल, खुशबू गूजर ,मधु , प्रियंका शर्मा, पवन कुमार, निधि सिंह ,सोमकान्त त्रिपाठी ,गिर्राज भदौरिया, नेहा वर्सने, भारती आर्य ,सोनम विदुराज रहे।

सिल्वर मेडल कीर्ति परासर, चीना यादव ,अंजलि कोशिक, मोहित दिव्या, दीप्ती रही। महाविद्यलय के बीएड, कामर्स और बी एस सी संकाय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।डॉ बबिता अग्रवाल ने महाविद्यलय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। संचालन डॉ बी के गोस्वामी द्वारा किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ के के कनोडिया,डॉ एस के सिंह,डॉ. एस के राय, डॉ. जशवंत सिंह, डॉ. बी पी राय, डॉ. विनोद कुमार ,डॉ. खुशवंत सिंह, डॉ के वाई सिंह,डॉ. रवीश शर्मा, काश देव शर्मा,डॉ. अशोक गोला, डॉ. यू के त्रिपाठी, डॉ. ए पी सिंह, डॉ. आनंद त्रिपाठी, डॉ प्रवीण शर्मा,डॉ. सत्यपाल, डॉ. रुद्राक्ष, डॉ सत्येन्द्र त्रिपाठी, विवेक यादव, संदीप, सत्येंद्र त्रिपाठी, शांतनु, अंकुश, वरीश वघेला,डॉ. तरुणा मोहिनानी,डॉ. रेखा राय, डॉ सुनीता शर्मा,डॉ मयूर कौशिक, लेखाकार जी के यादव, वरिष्ठ लिपिक रामकिशन एवं नीरज कुमार सिंह ,गीतम, गोविंद, अमित ,रविन्द्र आदि उपस्थित रहे ।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@pratiknews.com
Copyright© Pratik News
Powered by DiGital Companion