2025-07-05 09:47:05
अलीगढ़। जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सासनीगेट पुलिस ने कारखाने से की गई चोरी में वांछित अभियुक्त रवि पुत्र अमर सिंह जाति लोहापीट निवासी गौशाला के पास बिजली घर के सामने झुग्गी झोपड़ी आगरा रोड थाना सासनी गेट जनपद अलीगढ़ को चेकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर मथुरा रोड पर सीवेज वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट के खाली सरकारी ग्राउण्ड के पास से 2 किग्रा 200 ग्राम गाँजा सहित गिरफ्तार किया। अभियुक्त की निशांदेही पर चिरंजी लाल स्कूल के खाली पड़े मैदान की झाडियों से चोरी की गयी नौ छोटी मूर्तियां भिन्न भिन्न देवी देवताओं की पीली धातु की, 19 यूनिट लॉक सिलेण्डर व 21 यूनिट जस्ते के अधबने हैण्डिल बरामद किये।