2025-04-02 23:05:59
अलीगढ़ तहसील इगलास के गांव हरिया की नगरिया की रहने वाली हुब्बलाल की पोती कुमारी ख़ुशी ने आज श्री ज्ञानोदय जूनियर हाईस्कूल की छठी क्लास में प्रथम स्थान प्राप्त किया स्कूल के अध्यापकों ने खुशी को शील्ड और पटका पहनकर सम्मानित किया वही खुशी ने अपने माता-पिता राजू सिंह को बधाई दी और बताया कि माता अनीता देवी पिता राजू कश्यप ने मुझे अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार दिए हैं और मैं सदा अपने माता पिता को यह दिल से बधाई देती हूं कि उन्होंने मुझे पढ़ने लायक समझा और मैं आश्वासन देता हूं कि मैं आने वाले वर्षों में भी प्रथम स्थान प्राप्त करूंगी सभी छात्र-छात्राओं को भी खुशी ने प्रथम आने की अपील की और मन लगाकर पढ़ने का भी संदेश भी सभी छात्र-छात्राओं को दिया इस मौके पर प्रधानाचार्य सहित अध्यापक व खुशी के माता-पिता उपस्थित रहे