2024-09-16 12:51:18
उत्तर प्रदेश: (चौहान अनिल ) हापुड़ सपनावत निवासी पहलवान महावीर विनोद राणा की बेटी काजल राणा ने किया अपने जिले और गांव का नाम रौशन!हापुड़ सपनावत निवासी एथलीट नामी गिरामी पहलवान महावीर विनोद राणा की बेटीकाजल राणाने राज्य स्तर चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई।बीते बुधवार को जीएमएस कॉलेज हापुड में राज्य स्तर का ट्रायल कराया गया।जिसमें काजल राणा ने 60 मी, 600 मीटर और लंबी कूद में जिला स्तर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर लखनऊ में होने वाली राज्य स्तर चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।अब काजल राणा 14 सितंबर से लेकर 18 सितंबर तक लखनऊ में होने वाली राज्य स्तर चैंपियनशिप भाग लेने के लिए साई स्टेडियम,लखनऊ रवाना होगी।अगर हम इसके साथ-साथ बात करें देश के माने जाने पहलवान महावीर विनोद राणा की जो की काजल राणा के पिता भी हैं जो की हापुड़ सपनावत के निवासी हैं, पहलवानी के अलावा विनोद राणा द्वारा देश की अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर कई ढेर सारे सम्मान एवं पदक अपने नाम उनके द्वारा किए गए हैं, देश ही नहीं विदेशों में भी इनके द्वारा देश का परचम लहरा गया। अब इन्हीं के नक्शे कदम पर आगे बढ़ते हुए उनकी बेटी काजल राणा ने भी कई ढेर सारी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर कई पदक हासिल करते हुए इतनी छोटी सी उम्र में कई ढेर सारे सम्मान प्राप्त करके अपना एवं अपने क्षेत्र जिले एवं अपने प्रदेश का नाम रौशन किया है। जल्द ही काजल राणा लखनऊ में होने वाली एक बड़ी एक राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए उन्होंने कुछ ही दिन पहले हापुड़ में होने वाले राज्य स्तरीय चैंपियनशिप ट्रायल में हिस्सा लेकर गोल्ड मेडल हासिल करते हुए उसे क्वालीफाई किया।