2024-07-27 16:24:46
ग्रेटर नोएडा संवाददाता,आगामी कांवड यात्रा के दृष्टिगत जेवर पुलिस ने शनिवार जहाँगीरपुर कस्बे में खुर्जा जेवर मार्ग पर हो रहे अस्थायी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। उल्लेखनीय है कि जेवर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जहाँगीरपुर में लगातार अस्थायी अतिक्रमण होता रहता है जिससे सड़क पर जाम भी लग जाता है क्योंकि मुख्य मार्ग पर जाम का मुख्य कारण अस्थायी अतिक्रमण तथा सड़कों पर खडे़ वाहन हैं। सावन का महीना चल रहा है और कांवड यात्रा के दृष्टिगत शनिवार को एसडीएम जेवर अभय कुमार सिंह,एसीपी जेवर सार्थक सेंगर, कोतवाली प्रभारी जेवर संजय कुमार, एसएसआई जेवर सुनील भारद्वाज, जहाँगीरपुर चौकी प्रभारी शिवप्रताप सिंह ने अपने पुलिस बल और नगर पंचायत जहाँगीरपुर के कर्मचारियों साथ मिलकर खुर्जा जेवर रोड जहाँगीरपुर पर सड़क पर सामान लगाने वाले दुकानदारों द्वारा किए जा रहे अस्थायी अतिक्रमण को हटवा दिया। जेवर थाना प्रभारी ने दुकानदारों तथा ठेली वालों को चेतावनी दी कि यदि दोबारा ऐसा मिलता है तो और भी अधिक कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।