जिस धरती पर राहुल गाँधी ने सिखों को भरमाया था, वहीं पर प्रधानमंत्री मोदी का सिख समुदायने भव्य स्वागत किया

प्रधानमंत्री के कमरे में आते ही हमने सिखों के पारंपरिक जयकारे ‘जो बोले सो निहाल’ के साथ उनका स्वागत किया गया और प्रधानमंत्री ने बहुत ही विनम्रता से जवाब में ‘सत श्री अकाल’ कहा।’’ विस्कॉन्सिन के प्रमुख सिख नेता दर्शन सिंह धालीवाल ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की।
News

2024-09-24 13:59:45

हाल ही में अमेरिका की यात्रा पर गये लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भारत में सिखों की स्थिति को लेकर जो दुष्प्रचार किया था उसका जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका में सिख समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान सिख समुदाय ने अपने समाज की बेहतरी के लिए भारत सरकार की ओर से किये गये कार्यों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। ‘सिख ऑफ अमेरिका’ संगठन के जसदीप सिंह जस्सी ने न्यूयॉर्क में मोदी से मुलाकात के बाद कहा, ‘‘हम बहुत खुश थे और उनसे मुलाकात के बाद हमें बहुत सकारात्मक अनुभूति हुई। प्रधानमंत्री के कमरे में आते ही हमने सिखों के पारंपरिक जयकारे ‘जो बोले सो निहाल’ के साथ उनका स्वागत किया और प्रधानमंत्री ने बहुत ही विनम्रता से जवाब में ‘सत श्री अकाल’ कहा।’’ विस्कॉन्सिन के प्रमुख सिख नेता दर्शन सिंह धालीवाल ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की।जसदीप सिंह जस्सी ने कहा, ‘‘हमारी चर्चा बहुत अच्छी रही। प्रधानमंत्री ने सिख समुदाय के लिए बहुत कुछ किया है।’’ जस्सी ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि भारत के इतिहास में किसी अन्य प्रधानमंत्री ने सिख समुदाय के लिए उतना किया है जितना प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं, जिसमें करतार साहब गलियारे का उद्घाटन, गुरु नानक के प्रकाशपर्व का जश्न, भारत नहीं आ सकने वाले सिखों का नाम काली सूची से हटाना और 1984 में कांग्रेस सरकार के दौरान हुए सिख नरसंहार के पीड़ितों को न्याय दिलाना शामिल है।’’ उन्होंने 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके दो सिख सुरक्षाकर्मियों द्वारा हत्या किए जाने के बाद हुए सिख विरोधी दंगों का जिक्र करते हुए यह कहा।उन्होंने प्रधानमंत्री को अमेरिका की उनकी ‘‘अत्यंत सफल यात्रा’’ के लिए बधाई देते हुए कहा, ‘‘हमने आज उन्हें सिख समुदाय के लिए किए गए कार्यों के लिए धन्यवाद दिया और हम जल्द ही उनसे मिलने तथा उनके साथ मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक और प्रतिनिधिमंडल भारत ले जा रहे हैं।’’ जस्सी ने शनिवार को न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिजियम में आयोजित हुए एक बड़े सामुदायिक कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हमने न्यूयॉर्क के ‘लॉन्ग आइलैंड’ में भारत के समर्थकों की भीड़ देखी। मैं केवल प्रधानमंत्री मोदी के समर्थकों की बात नहीं कर रहा, बल्कि मैं भारत के समर्थकों की बात कर रहा हूं, मैं उन लोगों की बात कर रहा हूं जो भारत से प्यार करते हैं, जो भारत के विकास, भारत की प्रगति से बहुत खुश हैं।’’हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका की ‘‘सफल और अहम’’ तीन दिवसीय यात्रा के बाद सोमवार को स्वदेश रवाना हो गए। इस यात्रा के दौरान उन्होंने ‘क्वाड’ के सदस्य देशों के शासन प्रमुखों की बैठक और भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ को संबोधित किया। मोदी ने अपनी इस यात्रा के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें भी कीं। विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका की सफल और अहम यात्रा के बाद नयी दिल्ली रवाना हुए।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@pratiknews.com
Copyright© Pratik News
Powered by DiGital Companion