2024-07-27 15:44:47
सुमेरपुर। माता-पिता की दुर्घटना में मौत हो जाने पर प्राथमिक विद्यालय चुनकी डेरा के प्रधानाध्यापक ने कक्षा दो में पढ़ रही उनकी पुत्री को आर्थिक मदद देकर पढ़ाई में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उनके इस सराहनीय कार्य को देखते हुए उनसे जुड़े लोग बेटी की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय चुनकी डेरा के प्रधानाध्यापक नीतिराज सिंह ने बताया कि उनके विद्यालय में कक्षा दो में सरस्वती वर्मा पढ़ती है। एक सप्ताह पूर्व उसके पिता राजेश वर्मा व मां राजकुमारी वर्मा चित्रकूट दर्शन के लिए गए थे। जहां सड़क दुर्घटना में मां की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि पिता की कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। छात्रा के अनाथ होने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद करते हुए पढ़ाई में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। बताया कि यह पांच भाई बहन है। उन्होंने इस मामले को सोशल मीडिया में भी पोस्ट कर दिया है। जिससे उनसे जुड़े लोग बेटी की आर्थिक मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं।