गौरवशाली युवा समारोह में संविधान सम्मान का नया अध्याय लिखेगी युवा शक्ति स्वामी विवेकानंद जयंती पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के समक्ष युवा लेंगे संविधान सम्मान का संकल्प

एमडीयू रोहतक में 12 को आयोजित होगा गौरवशाली युवा समारोह, तैयारियां जोरों पर
News

2025-01-09 17:51:20

नई दिल्ली। स्वामी विवेकानंद जयंती पर हरियाणा में संविधान सम्मान का नया अध्याय लिखा जाएगा। संविधान के नाम पर जनादेश जुटाने का ढकोसला करने वाले विपक्ष को भी करारा जवाब दिया जाएगा। संविधान गौरव उत्सव समिति के तत्वाधान में 12 जनवरी को रोहतक स्थित एमडीयू में गौरवशाली युवा समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा शक्ति केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी विकास मंत्री के समक्ष संविधान रक्षा का संकल्प लेगी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में संविधान गौरव उत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित होने वाले गौरवशाली युवा समारोह में प्रदेश भर के युवाओं से पूर्व मुख्यमंत्री तथा केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल सीधा संवाद करेंगे। समारोह में मनोहर लाल न केवल युवाओं को संविधान सम्मान का संकल्प दिलाएंगे, बल्कि उन्हें कौशल और आत्मनिर्भरता का मंत्र देंगे। यही नहीं, समारोह में युवा संविधान की प्रति हाथ में लेकर उसे आत्मसात करने का संकल्प भी लेंगे। युवाओं में गौरवशाली युवा समारोह को लेकर उत्साह है। खास बात यह है कि जिला स्तर पर संविधान गौरव उत्सव समिति की टीमें प्रचार की कमान संभाले हुए हैं। युवा, खिलाड़ी, युवा सरपंच, युवा उद्यमियों सहित युथ क्लब भी समारोह की तैयारियों में जुटे हुए हैं और शहर व गांवों में समारोह का न्यौता दिया जा रहा है। सम्मेलन का उद्देश्य युवाओं को संविधान के प्रति जागरूक करना और समाज निर्माण में उनकी भूमिका को सशक्त बनाना है।

मिशन मेरिट के जनक मनोहर लाल के स्वागत के लिए तैयार युवा शक्ति

गौरवशाली युवा समारोह के संयोजक और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के मुख्य मीडिया सलाहकार सुदेश कटारिया का कहना है कि गौरवशाली युवा समारोह उद्देश्य युवा शक्ति को एकजुट करने के साथ उनके विचारों को मंच प्रदान करना है। एमडीयू के टैगोर सभागार में 12 जनवरी को सुबह 10 बजे गौरवशाली युवा समारोह में युवाओं के प्रेरणास्त्रोत केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। यह आयोजन युवाओं के व्यक्तित्व विकास और समाज निर्माण में उनकी भूमिका को सशक्त करेगा। समारोह में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल युवाओं को कौशल और आत्मनिर्भरता का मंत्र देंगे। क्योंकि बतौर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंत्योदय उत्थान के तहत समाज के अंतिम पायदान पर खड़े युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी देकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया था। मिशन मेरिट के जनक मनोहर लाल के स्वागत को लेकर हर युवा उत्साहित है।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@pratiknews.com
Copyright© Pratik News
Powered by DiGital Companion