2024-09-06 20:24:14
बिहार शरीफ । बिहार के लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद 50 वा शहादत दिवस पर जगदेव प्रसाद के मूर्ति कारगिल चौक पर माल्यार्पण नालंदा चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने कर नारे लगाए शहीद जगदेव बाबू अमर रहे,अमर रहे सौ में नव्वे शोषित है। नव्वे भाग हमारा है।। अमर शहीद जगदेव प्रसाद के 50वा शहादत दिवस समारोह मे नालंदा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने कहा कि शोषित के मसीहा और शोषित इंकलाब के लेनिन शोषित समाज दल के संस्थापक अमर शहीद जगदेव प्रसाद के 50 वा शहादत दिवस पर कारगिल चौक पर आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग बिहार सरकार से की है। श्री अकेला ने कहा जगदेव बाबू का जो संघर्ष रहा है वंचित शोषित दबे-कुचले के आवाज बने यही वजह है कि बिहार में आज पिछड़ा वर्ग का मुख्यमंत्री 35 सालों से होता आ रहा है। कार्यक्रम के उपरांत नालंदा चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के एक प्रतिनिधि मंडल नालंदा के जिलाधिकारी महोदय से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में चैंबर के विपिन कुमार सिन्हा , बबलू गुप्ता आदि लोग थे।