2025-05-21 19:15:40
अलीगढ़। थाना अकराबाद क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया, कौड़ियागंज से कासगंज जा रहा कप-प्लेट और लोहे के पार्ट्स से भरा ट्रक राजवाहे में पलट गया। हादसे में ट्रक में सवार छह लोग बाल-बाल बच गए। पिलखना में राजवाहे के पास मक्के के खेत से अचानक एक नीलगाय निकल आई। चालक नाजिम ने नीलगाय को बचाने की कोशिश की, इस दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर पटरी से उतर गया और राजवाहे में पलट गया। हादसे के समय राजवाहे में करीब एक दर्जन बच्चे नहा रहे थे। खास बात यह रही कि वे घटनास्थल से लगभग दस मीटर दूर थे। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत मदद कर ट्रक में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचा। हालांकि, ट्रक में लदे कप-प्लेट को काफी नुकसान हुआ है, लोहे के पार्ट्स सुरक्षित हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। तहसील खैर में मत्स्य पालन पट्टा आवंटन 27 मई को अलीगढ़। उप जिलाधिकारी खैर महिमा राजपूत ने विज्ञप्ति के माध्यम से सर्व साधारण को बताया है कि तहसील खैर के 68 ग्रामों के तालाबों को मत्स्य पालन के लिए आगामी 10 वर्षों के लिये पट्टा शिविर का आयोजन 27 मई 2025 एवं लक्ष्य पूर्ति तक प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को प्रातः 11 बजे से तहसील सभा कक्ष में तहसीलदार खैर की अध्यक्षता में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पट्टा आवंटन 2500-5000 रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से किया जाएगा एवं दो हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल के तालाब व पोखर पंजीकृत मत्स्य जीवी सहकारी समितियों को 10 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से आवंटित किये जाएंगे। उन्होंने बताया तहसील के ग्राम एदलपुर, खंडेहा, खेड़ा, खेड़ा किशन, नगला कला, गढ़ी उर्फ नगला श्यौराम, गनेशपुर, जैदपुरा, तेहरा, धर्मपुर, गौरोला, राजपुर, फतेहगढ़ी, मौर, बिरौला, मानौली, भारेरी, मानुपर, मीरपुर दहौडा, लक्ष्मणगढ़ी, शिवाला, समापुर, सुजानपुर, सोतीपुरा, हेतलपुर, सोफा, अटारी, छजपुर, जहानगढ़, दमुआका, पैमपुर, बिजपुरी, मढ़ा हबीबपुर, बामौती, कसीसो, कादिरपुर कारह, कीलपुर, जान्हेरा, उसरह रसूलपुर, नायल, कीरतपुर, नगौला, चौबाना, जट्टारी, पलाचांद, बझेड़ा चण्डौस, बांकनेरा, बूढ़ाका, भोगपुर, भोजाका, निवसाना, रायपुर, वैना, सजना, सलेमपुर, स्यारौल, हरसुख की नगलिया, बामोती, भदियार, गोंदोली चण्डौस, जलालपुर, निसूजा, पलसेड़ा, बसेरा, भरतपुर, विजना की नगरिया, एवं शादीपुर सहित कुल 68 ग्रामों के तालाबों को मत्स्य पालन के लिए आवंटित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक पात्र व्यक्ति खसरा, खतौनी, जाति एवं आय प्रमाण पत्र के साथ 27 मई को आयोजित होने वाले शिविर के साथ ही लक्ष्य आपूर्ति तक प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक तहसील कोल सभाकक्ष में अपना आवेदन कर सकते हैं। अपरान्ह दो बजे के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।