2025-05-21 19:07:55
अलीगढ़। चिटफंड कंपनियों से ठगी के पीड़ितों ने बुधवार को राजा महेंद्र प्रताप पार्क में एकत्रित हुए व वहॉ से कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथों में कटोरी और चम्मच लेकर अपना विरोध जताया व कलेक्ट्रेट परिसर में सरकार विरोधी नारे लगाए इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसीएम को सौंपा। प्रदर्शनकारी उदयवीर सिंह ने बताया कि गरीब और मजदूर वर्ग ने अपने बच्चों के भविष्य के लिए इन कंपनियों में पैसा जमा किया था। हजारों-लाखों लोगों की मेहनत की कमाई लेकर ये कंपनियॉ फरार हो गईं। उन्होंने कहा कि सरकार की अनुमति से ये कंपनियॉ चल रही थीं, इसलिए पैसे डूबने की जिम्मेदार सरकार है। पीड़ितों ने जल्द से जल्द अपना पैसा वापस दिलाने की मॉग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर पैसा वापस नहीं मिला तो अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे। एसीएम ने कहा कि ठगी पीड़ितों का ज्ञापन मिल गया है, इसे उचित माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया जाएगा।