2024-07-27 15:39:22
सुमेरपुर। देश के जांबाज सैनिकों की वीरता, शौर्य, अदम्य साहस और बलिदान के प्रतीक कारगिल विजय दिवसकी 25 वीं वर्षगांठ नगर पंचायत के टाउन हाल मे मनाते हुए वीर शहीदो को श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर केपी इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति से ओत प्रोत मनमोहक संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील पाठक ने कहा कि पाक के पांच हजार से अधिक सैनिकों ने कारगिल की पहाड़ियों में जबरन कब्जा कर लिया था उसके जवाब में भीषण युद्ध करते हुए भारत के सैनिकों ने 26जुलाई को कारगिल की पहाड़ियों से पाक के सैनिकों को धूल चटाकर विजय का परचम लहराया था,चेयरमैन धीरेंद्र शिवहरे ने कहा कि यह युद्ध दो माह तक चला था जिसमे करीब पांच हजार से अधिक सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए थे उन्ही की याद में कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष आकाश त्रिपाठी मौदहा, भाजपा के जिला महामंत्री रोहित शिवहरे, मंडल अध्यक्ष अरिमर्दन सिंह, महामंत्री श्याम धुरिया, दिग्पाल चंदेल, मण्डल मंत्री अशोक सिंह, अंकित सिंह, करन साहू अरुण तिवारी, खण्ड संचालक कैलाश द्विवेदी सहित भाजपा के कार्यकर्ता व विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रही। संचालन रोहित शिवहरे ने किया।