2024-09-06 20:26:12
बिहार शरीफ।आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नालंदा के जिलाध्यक्ष राजकुमार पासवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अस्पताल चौक बिहार शरीफ नालंदा में मुख्यमंत्री बिहार सरकार श्री नीतीश कुमार का पुतला फुका गया । इस कार्यक्रम के बाद पत्रकारों को बताते हुए राजकुमार पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार जनता की आकांक्षाओं पर पानी फेर रहा है खासकर अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है,मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में नालंदा जिला से लेकर पूरे बिहार राज्य के लाभार्थियों का ईस योजना के लाभ से वंचित किया गया है । बिहार सरकार ने पहले केवल अनुसूचित जाति के बेरोजगारों के लिए मुख्यमंत्री योजना चलाई गइ थी! बिहार राज्य में अनुसूचित जाति के वर्ग लोग सवसे ज्यादा हि गरीव हैऔर सुशासन बाबू के राज्य में वीना चढ़ावा चाढाये वाले व्यक्तियों को दलाल के माध्यम से मोटी रकम लेकर और उद्योग मंत्री और उधोग निर्देशक द्वारा मनमाने तरीके से सूजी का चयन किया गया है । नालंदा जिले से लेकर पूरे बिहार राज्य के अनुसूचित जाति के वेरोजगारों को वंचित किया गया है मुख्य दर्शक बनकर हमारी पार्टी मुखदर्शक बनकर बैठने वाली नहीं है । श्री पासवान ने कहा कि यह लोक तांत्रिक सरकार नहीं बल्कि नौकर शाहो का जमात वाली सरकार है ।भ्रष्ट्र मंत्रीयों और पदाधिकारियों को सच्चाई सामने लाने पर भी जांच के नाम पर लीपा पोती किया जाता है जिससे जनताओंं में निराशा छाया हुआ है!.मैंने कई विभागों के खिलाफ लोक तांत्रिक तरीके से जन आंदोलन सहित पुतला दहन का कार्य करता आ रहा हूं ।श्री पासवान ने मुख्य विपक्षी पार्टी पर भी जमकर भडास निकाला और कहां की कुशासन से लड़ने की हैसियत राजद जैसी पार्टियों भी हो चुकी है!क्योंकि सत्ता की लालच में हमेशा नीतीश कुमार भ्रष्ट शासनों के खिलाफ खुलकर आवाज उठाने का कार्य नहीं करने से दलितों के अरमानों पर पानी फिर रहा है । नालंदा जिला के उद्योग विभाग,शिक्षा विभाग, अंचल कार्यालय,नालंदा जिला के बैंकर्स सहित,अन्य विभाग भी भ्रस्ट पदाधिकारियों के चंगुल में फंसा हुआ है!अगर इसकी जांच सी•बी•आई• या न्यायिक आयोग से कराया जाएगा तो साफ-साफ सच्चाई सामने भ्रष्टाचारीयों को मुखौटा सामने आ जाएगा । दलितों को मूर्ख बनाकर योजनाओं का चयन किया जाता है! परंतु उनका लाभ दलितों को नहीं दिया जाता है!इस कारण हमारी पार्टी में सरकार की भ्रस्ट नीतियों के खिलाफ आज पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया है।अगर सरकार एवं भ्रष्ट नौकरशाह नहीं चेतेगें तो और भी व्यापक अंदोलन सड़क से लेकर न्यायालय तक न्याय हेतु आंदोलन तेज चलाया जाएगा । इस अवसर पर शैलेन्द्र पासवान, रामदेव पासवान, आरती रानी, सरीता देवी, रामवली पासवान, बह्ममदेव पासवान, रंधीर पासवान, मोहमद आजाद, मोहमद शवा खांन, वीजीन्द्र पासवान, संजय पासवान, छोटू कुमार,गोपाल सिंह, सोनू कुमार. रोहित कुमार, जूली देवी, मालती देवी,राहुल कुमार, सुधीर पासवान.,भोला पासवान,ईत्यादी सैकडों लोग शामील थे ।