वृक्षारोपण के प्रति जागरूक हो छात्रछात्राये।

इसी क्रम में श्री राजीव कुमार अयाची, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड एवं श्री हिमांशु कौशल
News

2024-08-10 16:24:22

भिण्ड। जानकारी के अनुसार मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय म.प्र. एवं कार्यपालक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार पंच-ज अभियान के अंतर्गत पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से 15 अगस्त 2024 तक वृहद वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में श्री राजीव कुमार अयाची, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड एवं श्री हिमांशु कौशल, जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के कुशल मागदर्शन में एवं श्री अहमद रज़ा, जिला न्यायाधीश, भिण्ड की अध्यक्षता में एवं श्री सौरभ कुमार दुबे, जिला विधिक सहायता अधिकारी, भिण्ड की उपस्थिति में आज दिनांक 08.08.2024 को सिटी सेन्ट्ल, स्कूल भिण्ड में वृक्षारोपण कार्यक्रम सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर श्री अहमद रज़ा, जिला न्यायाधीश द्वारा विद्यालय के समस्त छात्रों को अवगत कराया कि वृक्ष न सिर्फ हमें प्राणदायी ऑक्सीजन देते हैं बल्कि वे कॉर्बन-डाई-ऑक्साइड को अवशोषित करते है इसलिए हमें नियमित वृक्षारोपण करना चाहिए तथा रोपित पौधों की सुरक्षा एवं उनके बडे हो जाने तक नियमित रूप से जल संचय की व्यवस्था भी सुनिश्चित करनी चाहिए, जिससे पौधे विकसित होकर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन में सहायक सिद्ध हो सके। इसी क्रम में जनजाति संवर्धन के बारें में समझाया कि जनजातियां वह मानव समुदाय है जो एक अलग निश्चित भू-भाग में निवास करती है और जिनकी एक अलग संस्कृति, अलग रीति-रिवाज एवं अलग भाषा होती है एवं जनजाति उस सामाजिक समुदाय को कहा जाता है जो राज्य के विकास से पहले अस्तित्व में था। जनजाति, भारत के आदिवासियों के लिए इस्तेमाल होने वाला एक वैधानिक शब्द है। उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल, समस्त स्टॉफ, विद्यालय के छात्र-छात्राये एवं श्री मनोज कुमार श्रीवास, श्री प्रभुदयाल शेजवार पीएलव्ही भिण्ड उपस्थित रहे।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@pratiknews.com
Copyright© Pratik News
Powered by DiGital Companion