2025-05-21 21:05:06
मांडा प्रयागराज । एसडीओ पर संविदा कर्मियों से अवैध वसूली, धमकी और मानसिक तथा शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक संविदा कर्मी उपकेंद्र के टावर पर सवा चार घंटे तक भीषण धूप और गर्मी में तब तक चढ़ा रहा, जब तक अधीक्षण अभियंता और इंस्पेक्टर मांडा मौके पर पहुंच कर उसे आश्वस्त नहीं किये। मांडा क्षेत्र के 400/132 केवी उपकेंद्र मसौली में कार्यरत संविदा कर्मी धर्मराज बिंद (22) पुत्र राम शंकर बिंद निवासी उल्दापुर, ऊंचडीह, मेजा बुधवार सुबह साढ़े दस बजे उपकेंद्र के टावर पर चढ़ गया। सूचना पर मांडा पुलिस के साथ इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह मौके पर पहुँच कर युवक को मनाकर टावर से नीचे उतारने का प्रयास करते रहे, लेकिन संविदा कर्मी लगभग सवा दो बजे नीचे तब उतरा जब अधीक्षण अभियंता रविंद्र पाल मौके पर पहुँच बकाया मानदेय देने, आरोपों की जांच के बाद दोषी एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई तथा संविदाकर्मी को नौकरी से न निकाले जाने का आश्वासन दिया। टावर से नीचे उतरने के बाद संविदा कर्मी धर्मराज बिंद ग्रामीण का आरोप है कि अधीक्षण अभियंता को जानकारी दी कि उपकेंद्र के एसडीओ मणि शंकर कुमार ने तीन साल पहले 12 संविदा कर्मियों के साथ धर्मराज को भी एक लाख रुपये लेकर भर्ती किया था। भर्ती करने के बाद से ही 15 हजार रुपये मानदेय में से तीन हजार रुपये हर संविदा कर्मी से जबरन एसडीओ ले लेते थे और न देने पर नौकरी से निकाल देने, चोरी में फंसा देने आदि की धमकियाँ देते थे। संविदा कर्मियों से वसूली के लिए एसडीओ ने अपने गाँव के नारायण व कृष्णा नाम के दो संविदा कर्मियों की नियुक्ति की थी, जो एसडीओ के साथ उनके सरकारी आवास नहीं, बल्कि अतिथि गृह में रहते हैं। संविदा कर्मियों की उपस्थिति और मानदेय भुगतान उपकेंद्र के बजाय अतिथि गृह में ही होती थी। चार साल से इस उपकेंद्र में नियुक्त एसडीओ ने उपकेंद्र में हमेशा मानक से कम कर्मचारी रखा। संविदा कर्मियों को 26 दिन का मानदेय मिलता है और तीस दिन काम करना पड़ता है। संविदा कर्मी ने यह भी आरोप लगाया कि उनको कभी भी अवकाश नहीं दिया जाता था। एसडीओ चार साल से इस उपकेंद्र पर तैनात हैं। उपकेंद्र पर संविदा कर्मियों के उत्पीड़न की लिखित जानकारी संविदा कर्मी ने इसके पूर्व डीएम प्रयागराज और अधीक्षण अभियंता को भी रजिस्टर्ड पत्र के माध्यम से दी थी, लेकिन उन पत्रों पर कोई कार्रवाई न होनेपर मजबूरी में टावर पर चढ़ना पड़ा। उपकेंद्र के अंदर टावर पर चढ़े कर्मचारी की खबर संकलन करने के लिए उपकेंद्र पहुंचे मीडिया कर्मियों को भी एसडीओ के आदेश पर गार्डों ने अंदर नहीं जाने दिया। अधीक्षण अभियंता के आने के बाद मीडिया कर्मी अंदर जा पाये। लगभग चार घंटे तक भीषण धूप में लोहे के तपते टावर के ऊंचे छोर पर चढ़े संविदा कर्मी को नीचे उतारने के लिए स्थानीय पुलिस व इंस्पेक्टर मांडा परेशान रहे।