2025-05-21 19:04:23
अलीगढ़। समन कुमार पुत्र कमलेश सिह निवासी गाँव दरवपुर पोस्ट पिलुआ थाना पिलुआ जिला एटा द्वारा थाना बन्नादेवी अलीगढ पर सूचना दी कि विगत दिनॉक 18 मई 2025 की रात्रि दो बजे सूतमिल चौराहा से अज्ञात चोर द्वारा आवेदक की कार शिफ्ट डिजायर नम्बर यू0पी0 82 बी0टी0 0656 चोरी हो गई है। जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर मृगांक शेखर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय राजीव द्विवेदी के कुशल पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक थाना बन्नादेवी व एण्टी व्हीकल थेफ्ट टीम द्वारा एक शातिर अभियुक्त शाहनवाज उर्फ शहनवाज पुत्र हाजी रफकी निवासी मौहल्ला करीमपुरा गली रामपुर रोड कस्बा व थाना कोतवाली हापुड जिला हापुड हाल निवासी यादव होटल के पास टेन्ट वाली गली गुलावटी बुलन्दशहर को चोरी की एक कार स्विफ्ट डिजायर रजिस्टर्ड नम्बर यू0पी0 82 बी0टी 0656 रंग सफेद के साथ अलीगढ-बुलन्दशहर बोर्डर पर बाग में से गिरफ्तार किया।