2024-09-06 20:01:17
बिहार: आज शिक्षक दिवस के अवसर पर सिद्धी विनायक मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा राष्ट्र निर्माता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जो भारत में पहली बार बिहार के धरती पटना में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के तहत कुल 51 शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता सम्मान समारोह से सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बांकीपुर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नालंदा इंटरनेशनल स्कूल, सिध्दी विनायक इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस जैसे शिक्षण संस्थान के शिक्षकों को इस राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया गया। मंच का संचालन कर रहे कुमार सुंदरम जो कि खुद एक शिक्षाविद के श्रेणी में आते हैं और उनके पास डॉक्टरेट की डिग्री भी प्राप्त है जो विगत 10 वर्षों से निशुल्क आर्थिक और मानसिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग के द्वारा शिक्षा देने का कार्य पटना जैसे शहर में करते आ रहे हैं और वैसे बच्चों के लिए एक निजी तौर पर स्कूल का संचालन भी करते हैं जिसका मुख्य उद्देश्य सर्व धर्म सद्भाव है, इस पुनीत कार्य को करने वाले ऐसे ऐसे महान शिक्षकों को आज सिद्धी विनायक मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा दी जाने वाली सबसे बड़ी इस राज्य स्तरीय सम्मान से कुल 51 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सिद्धी विनायक मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक डॉ सूर्य भूषण पाण्डेय ने कहा कि इस कार्यक्रम को प्रतिवर्ष किया जाता है और ऐसे महान शिक्षकों को पूरे प्रदेश से चुनकर पाटलिपुत्र के धरती पर उन्हें सम्मानित किया जाता है और इस सम्मान के साथ-साथ आर्थिक सहयोग भी दी जाती है। जो शिक्षकों के मनोबल को और बढ़ता है और साथ ही साथ इन लोगों के ऐसे नेक कार्यों को करने के लिए प्रेरित करता है और यह हम लोगों का सौभाग्य है कि हम ऐसे शिक्षकों का सम्मान प्रतिवर्ष करते आ रहे हैं और करते रहेंगे। संस्थान के सचिव ने महिला शिक्षा पर जोर देकर सभी महिला शिक्षकों का सम्मान और बालिकाओं के लिए उन्होंने अपने अधिकार के प्रति जागरूक रहने के लिए अपने ज्ञान से उन्हे लाभान्वित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थान के सदस्य अमृत प्रेम, सर्वधर्म सद्भाव के संस्थापक कुमार सुंदरम, विकाश जी, आमोद जी,रानी जी, मिस सानेया, मिस पूजा, रूपा मिस, राधा मिस,अशोक चंद्र झा, के साथ अन्य शिक्षक और छात्रगण भी मौजूद रहे।