2024-08-10 15:35:41
रामगढ़: आज दिनांक 06. 08. 2024 को डायट, चितरपुर में एनसीपीसीआर के द्वारा विद्यालय में बुलिंग और साइबर बुलिंग तथा शिक्षा अधिकार नियम 2009 के अंतर्गत शारीरिक दंड उन्मूलन पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में सरकारी और निजी विद्यालय के प्रधानाध्यापक शामिल थे। कार्यशाला के मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सुश्री रुचि कुजूर तथा विशिष्ट अतिथि जेसीआरटी के उपनिदेशक श्री महीप सिंह और रामगढ़ के जिला शिक्षा अधीक्षक श्री संजीत कुमार थे। कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके बाद सुनील कुमार, पीजीटी, प्लस टू उच्च विद्यालय मांडू द्वारा साइबर बुलिंग पर प्रजेंटेशन दिया गया। जेसीआरटी उपनिदेशक श्री महीप सिंह ने कहा कि सभी विद्यालयों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि विद्यालय के बच्चे और शिक्षकों के अपने बच्चे भी साइबर बुलिंग का शिकार नहीं हो। वर्तमान समय में साइबर बुलिंग के कारण बच्चे मानसिक रूप से परेशान हो जाते हैं तथा उनकी पढ़ाई बाधित होती है। इसे रोकने के लिए समाज में साइबर बुलिंग के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। मुख्य अतिथि सुश्री रुचि कुजूर ने शिक्षा अधिकार नियम 2009 के अंतर्गत शारीरिक दंड उन्मूलन पर चर्चा की तथा समाज में फैले कुरीतियों के उन्मूलन पर भी चर्चा की गई। लंच के बाद श्री सत्येंद्र सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय कुरूम के द्वारा विद्यालय में बुलिंग को रोकने के कई तरीके बतायें। कार्यशाला का मंच संचालन श्री जितेंद्र ज्योति ने किया तथा स्वागत भाषण श्रीमती मोनादीपा बनर्जी, एडीपीओ रामगढ़ के द्वारा दिया गया।