2024-07-25 15:57:22
बद्दी, 23 जुलाई । बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में प्रशासनिक लापरवाही के कारण सड़कों पर नाबालिक चालक फर्राटा भर रहे है। ये नाबालिक न केवल दो पहिया व हल्के चार पहिया वाहन चला रहे हैं बल्कि इन्हें ट्रैक्टर व ट्रक चलाते भी देखा जा रहा है। इसके कारण होने वाले दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। दूसरी और पुलिस विभाग के आला अफसर भी यदा कदा अभियान चलाकर अपने कर्तव्य की इति श्री कर लेते हैं। यदि वे कड़ाई से जांच करें और नाबालिग चालकों पर कार्रवाई करे तो सड़क हादसों में कमी आ सकती है। जहां एक और जहाँ जिला पुलिस यातायात नियमों की सख्ती कर दुर्घटना को कम करने की बात पर अपनी पीठ थपथपा रही है। वही ऐसे नाबालिक चालकों पर पुलिस विभाग गंभीर नहीं दिख रहा है। ताजा मामला बद्दी नगर परिषद क्षेत्र से है जहां कूड़ा कचरा उठाने वाले ट्रैक्टर को एक नाबालिग चलाता दिख रहा है। आखिर यह जिम्मेवारी है किसकी बनती है नगर परिषद, जीबीआर कंपनी, सफाई ठेकेदार या फिर यातायात विभाग की? कई बार ऐसे अनुभवहीन चालक दुर्घटना का कारण भी बनते हैं। कुछ दिन पूर्व बद्दी के साईं रोड पर एक ट्रैक्टर की चपेट में आकर 13 वर्षीय नाबालिग बच्चे की मौत हो गई थी। हैरानी की बात यह है कि पुलिस की तीसरी आंख ना तो यह नाबालिग चालक देख पाती है और ना ही मीनिंग करते वाहन । पुलिस विभाग की सख्ती केवल शराब पीकर वाहन चालकों तक सीमित है। वही डीएसपी बद्दी खजाना राम का कहना है कि वाहन चैकिंग अभियान के दौरान उन पर नकेल कसी जाएगी।