2024-07-24 16:18:24
कुमारसैन की ग्राम पंचायत जंजैली के आहार गांव के साथ लगते गाहन को लोक निर्माण विभाग बडागांब द्वारा एंबुलेंस सड़क के लिए सर्वे किया गया। उक्त गांव के लोगों को अपनी रोज़मर्रा की जरूरत हेतू या तो जंजैली जाना पड़ता है या फिर आहार आना पड़ता है । दोनो ही सड़के बहुत दुर है। सेब आदि फसलों को बाजार तक पहुंचाने मे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जिस कारण उन्हें फसल का सही दाम नही मिलता। सड़क न होने के कारण बीमारी की हालत मे मरीज को सही समय पर इलाज नही हो पाता। इस मौके पर स्थानिय ग्राम वासी ओमप्रकाश,मनोहर कश्यप,अमर चन्द,रंजन कुमार,अरुणकुमार आदि मौजूद रहे। लोक निर्माण विभाग बडागांब से कनिष्ठ अभियन्ता सूरज शर्मा ,बीलू राम,हरपाल सिंह व रमेश कुमार मौजूद रहे।