2024-07-25 13:01:46
सुमेरपुर। उमस एवं गर्मी के चलते दोपहर में कस्बे के पावर हाउस में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लग जाने से कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सभी फीडरो की आपूर्ति ठप हो गई। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आपूर्ति बहाल हो सकी। उमस एवं गर्मी के चलते कस्बे के 33/11 विद्युत सब स्टेशन के 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। इससे कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र के सभी फीडरो की आपूर्ति दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक ठप रही इससे लोगों गर्मी एवं उमस से परेशान रहे। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रांसफार्मर की मरम्मत करके आपूर्ति बहाल की गई तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। विद्युत वितरण उपकेंद्र के अवर अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर में कार्बन जमा होने की समस्या उत्पन्न हुई थी। मरम्मत कराकर आपूर्ति सामान्य करा दी गई है।