2024-07-25 13:00:01
सुमेरपुर,हमीरपुर। सुमेरपुर के मुहल्ला चांद वार्ड 12 में विद्युत का हाई बोल्टेज आ जाने से घरो में लगे हजारो रुपये के विद्युत उपकरण खराब हो गये। वार्ड 12 के निवासियों ने बताया कि बुधवार की सुबह 7 बजे के बाद एकाएक लो बोल्टेज व हाई वोल्टेज आने का खेल चलता रहा पहले लोग समझ नहीं पाये फिर एकाएक इतना तेज हाई बोल्टेज आया कि लोगो के घरो में लगे विद्युत उपकरण टी.वी फ्रिज, कूलर सहित खराब हो गये हालाकी लो व हाई वोल्टेज का खेल करीब तीन घण्टा तक चलता रहा इस दौरान तमाम लोगो ने लाइट बंद कर ली लेकिन जिनकी लाइट खुला रही उन घरो के सारे विद्युत उपकरण खराब हो गये । यहाँ के निवासियों ने इसे विद्युत विभाग की लापरवाही का नतीजा बताया है समय रहते विभाग इसे ठीक कर देता लोगो की हुई हानि को रोका जा सकता था