2025-05-21 19:11:37
अलीगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में एकीकृत बागवानी विकास मिशन (राष्ट्रीय बागवानी मिशन) के अंतर्गत जिला समन्वयक समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्री एवं पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत प्राप्त 05 कोल्ड स्टोर एवं 11 सोलर पैनल सथापना के प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए उन्हें अनुमोदित किया गया। बैठक का उद्देश्य जिले में बागवानी क्षेत्र के समुचित विकास के लिए प्रस्तावित योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करना और किसानों को उपज के उपरांत प्रबंधन की सुविधाएं उपलब्ध कराना रहा। जिला उद्यान अधिकारी शिवानी तौमर ने बताया कि सभी 16 प्रस्ताव यथा- 11 सोलर पैनल स्थापना एवं 05 कोल्ड स्टोर जिला स्तरीय समिति से अनुमोदन के उपरांत राज्य स्तरीय समिति को भेजे जाएंगे। बैठक में परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण भाल चन्द त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी आलोक आर्या, उप निदेशक उद्यान बलजीत सिंह, जिला उद्यान अधिकारी शिवानी तोमर, सहायक विपणन अधिकारी भगवती प्रसाद, प्रशासनिक अधिकारी जिला पंचायत धर्मपाल सिंह, उप कृषि निदेशक यशराज सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र से डा0 नेत्रपाल मलिक, एफपीओ प्रतिनिधियों में अजय पाल सिंह भू-समृद्धि एफपीओ, संतोष कुमार सिंह बृज किसान प्रोड्यूसर कम्पनी लि० एफपीओ और राकेश कुमार ग्राम नवलपुर, इगलास ने भी बैठक में भाग लेते हुए महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए।