2025-05-21 21:49:41
पाकुड़ : निदेशक, दूरसंचार विभाग भारत सरकार देव शंकर व एडीजी विशाल साह ने संयुक्त रूप से लिट्टीपाड़ा स्थित चंपा गांव में मोबाइल टावरों का किया निरीक्षण उन्होंने टावरों के संचालन और रख-रखाव का जायजा लिया और वहां के लोगों से बातचीत कर नेटवर्क सहित जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने तालझारी पंचायत भवन में भारत नेट एवं बीएसएनएल कार्यालय का किया निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। दूरसंचार विभाग के निदेशक व एडीजी ने किया गुतु गलांग कल्याण ट्रस्ट का निरीक्षण निदेशक, दूरसंचार विभाग भारत सरकार देव शंकर व एडीजी विशाल साह ने संयुक्त रूप से आकांक्षी लिट्टीपाड़ा प्रखंड स्थित गुतु गलांग कल्याण ट्रस्ट का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम उनके द्वारा ट्रस्ट स्थित बोरा सिलाई केंद्र का निरीक्षण किया गया एवं ट्रस्ट में कार्य कर रही पहाड़िया समुदाय की दीदियों से उनके कार्यो के विषय मे जाना दीदियों द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन 5 हज़ार से 6 हजार बोरा का सिलाई कर लिया जाता है एवं पूरे महीने में 1 लाख से 1.5 लाख बोरा का सिलाई किया जाता है ये बोरा झारखण्ड के सभी 24 जिलों में डाकिया योजना अंतर्गत चावल पैकेजिंग में प्रयोग किया जाता है* इससे ट्रस्ट में कार्य कर रही दीदियों को 6000 से 7000 महीने तक कि आय हो रही है। ट्रस्ट की मुख्य ट्रस्टी रूबी मालतो के द्वारा ट्रस्ट शुरू करने से लेकर आज तक का लेखा जोखा एवं विवरण को बताया।निदेशक ने सभी दीदियों को इस कार्य के लिए उत्साहवर्धन किया एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी