2024-07-25 12:56:38
सुमेरपुर। शराब पीने के लिए रुपए न देने से नाराज युवकों ने मजदूर को बंधक बनाकर जमकर पीटा। सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वायरल वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते हैं। कस्बे के वार्ड संख्या दो भगत सिंह नगर का निवासी सूरज मजदूरी करके जीवन यापन करता है। गत 21 जुलाई को रात करीब 9 बजे वह घर के दरवाजे पर बैठा था। तभी पड़ोसी दीपू एवं चिग्घू आए और शराब पीने के रुपए मांगे। सूरज के मना करने पर दोनों उसे बाइक में बैठाकर अपने घर ले गए और कमरे में बंद करके जमकर पीटा। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने दीपू एवं चिग्घू के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। इसी तरह पुलिस ने वार्ड 2 के निवासी राजेश की तहरीर पर इमिलिया थोक निवासी सुरेंद्र सोनकर, सुरेश विश्वकर्मा एवं जड्डा के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है।